प्रेमिका की हत्या का आरोपी 13 तक पुलिस रिमांड में

Accused of murder of girlfriend in police remand till 13
प्रेमिका की हत्या का आरोपी 13 तक पुलिस रिमांड में
सबूत भी मिटाया प्रेमिका की हत्या का आरोपी 13 तक पुलिस रिमांड में

डिजिटल डेस्क,मोर्शी (अमरावती)। मामूली विवाद के चलते प्रेमिका की हत्या कर सबूत मिटाने को लेकर शव को नदी में फेंकने का सनसनीखेज मामला मोर्शी के पाला गांव में सामने आया था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद मृतक महिला के शव का नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार मोर्शी के पाला गांव में विवाहिता के बेटे द्वारा छत से सामान निकालने को लेकर आरोपी धनराज चढोकार ने विवाहिता के साथ शनिवार 6 अगस्त के सुबह मारपीट की थी। इस दौरान उस महिला की जगह पर ही मौत हो गई। देर शाम विवाहिता को निजी अस्पताल ले जाने के बाद धनराज को पता चला कि उसकी मौत हो गई है। सबूत मिटाने के लिए धनराज ने शाम 6 बजे अमराई गांव की पुलिया पर जाकर नदी में रूपाली का शव फेंक दिया।

घटना का पर्दाफाश मृतका के छोटे बेटे ने दिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी धनराज को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में धनराज ने महिला की हत्या कर शव नदी में फंेकने की कबूल की है। जानकारी के अनुसार विवाहिता 8 माह पूर्व ही पाला गांव में रहने के लिए आई थी। पुलिस ने धनराज को अदालत में पेश किया जिसे 13 अगस्त तक रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
 

Created On :   11 Aug 2022 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story