सीआईडी की हिरासत में भेजे गए परमबीर वसूली मामले के आरोपी

Accused of Parambir recovery case sent to CID custody
सीआईडी की हिरासत में भेजे गए परमबीर वसूली मामले के आरोपी
पूछताछ जारी सीआईडी की हिरासत में भेजे गए परमबीर वसूली मामले के आरोपी

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की स्थानीय अदालत ने पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से जुड़े उगाही के मामले में गिरफ्तार किए गए दो पुलिस अधिकारियों को सात दिन के लिए क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन विभाग (सीआईडी) की हिरासत में भेज दिया है। जिन दो  पुलिस अधिकारियों को सीआईडी की हिरासत में भेजा गया है, उनमें पुलिस इंस्पेक्टर नंद कुमार गोपाले और आशा कोरके शामिल हैं।  सीआईडी ने इन दोनों को सोमवार को गिरफ्तार किया था।

दोनों को मंगलवार को अतिरिक्त मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट आरएम नेरलिकर के सामने पेश किया गया। इस दौरान सीआईडी ने मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट से इनकी हिरासत का आग्रह किया। जिस पर गौर करने के बाद मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को सात दिन की हिरासत में भेज दिया। पिछले दिनों बिल्डर राधेश्याम अग्रवाल ने मरिन ड्राइव पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह समेत क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान, श्रीकांत शिंदे, पुलिस निरीक्षक आशा कोरके, पुलिस इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले, संजय पाटिल, सुनील जैन और संजय पुनमिया के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।  

Created On :   9 Nov 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story