अगरबत्ती की दुकान में 7 लाख की चोरी करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

Accused of stealing 7 lakhs in agarbatti shop caught in CCTV camera
अगरबत्ती की दुकान में 7 लाख की चोरी करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद
पुलिस करेगी गिरफ्तार अगरबत्ती की दुकान में 7 लाख की चोरी करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अगरबत्ती के दुकान में चोरी हो गई। कसी ने लाखों रुपए के नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटित प्रकरण को अंजाम देते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। इस बीच मंगलवार की रात खिलाफ पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। इतवारी मस्कासाथ निवासी नितीन कुमार लक्ष्मनप्रसाद अग्रवाल (53) का थोक में अगरबत्ती खरीदी-बिक्री का काम है। उसका दुकान मेहंदीबाग पुलिया के पास है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात में किसी ने ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दराज में रखी 7 लाख रुपए की नकदी चोरी की। नकदी कुछ ग्राहकों से मिली हुई उधारी और माल की बिक्री से मिली हुई थी, जो दो-तीन दिन से दुकान में ही थी। इस बीच घटना का पता चलते ही श्वान पथक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ आला-पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटित प्रकरण को अंजाम देते ही हुए एक आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।  जिससे पुलिस का दावा है कि वह आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे।

Created On :   23 Feb 2023 6:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story