यवतमाल के हत्याकांड का आरोपी नागपुर में गिरफ्तार

Accused of Yavatmal murder case arrested in Nagpur
यवतमाल के हत्याकांड का आरोपी नागपुर में गिरफ्तार
यवतमाल के हत्याकांड का आरोपी नागपुर में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यवतमाल के बाभुलगांव बस स्टैंड के सामने लोहे के  पाइप और चाकू से हमला कर गणेश दौलत मेश्राम की हत्या के मामले में फरार आरोपी शेख जमीर उर्फ जाम्या को शांतिनगर पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी को बाभुलगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी जाम्या ने अपने साथियों के साथ घटना को 11 दिसंबर 2016 को अंजाम दिया गया था।  उस समय आरोपी जाम्या उर्फ शेख जमीर शेख जब्बार (27) के साथ आरोपी शाहरुख खान बाबा खान पठान (23) और गोलू उर्फ सलीम गफ्फार खान पठान (22) नेहरू नगर बाभुलगांव यवतमाल निवासी भी उसके साथ में था।

इस प्रकरण में तीनों आरोपियों को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। उम्रकैद के साथ प्रत्येक अपराधी को 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा। जुर्माने की रकम नहीं भरने पर प्रत्येक अपराधी को 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। आरोपी जाम्या उर्फ शेख जमीर करीब 18 माह से फरार था। शांतिनगर थाने के पुलिस निरीक्षक कवडूजी उईके को जब आरोपी जाम्या ने बताया कि उसने यवतमाल के बाभुलगांव बस स्टैंड के सामने गणेश मेश्राम की हत्या की थी। तब पुलिस निरीक्षक उईके ने उसे यवतमाल पुलिस के हवाले कर दिया।  

Created On :   1 Jan 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story