- Home
- /
- आरोपी शिवसेना सासंद संजय राऊत मुख्य...
आरोपी शिवसेना सासंद संजय राऊत मुख्य सूत्रधार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्राचाल घोटाले से जुड़े मनी लांडरिग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत इस मामले का मुख्य सूत्रधार थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रकरण को लेकर दायर आरोपपत्र में यह दावा किया है। आरोपपत्र के मुताबिक इस मामले में आरोपी राकेश वधावन, सारंग वधावन व प्रवीण राऊत की मदद से इसस मामले में मनीलांडरिंग को अंजाम दिया गया है। एक तरह से इस पूरे प्रकरण में आरोपी प्रवीण राऊत एक मोहरा थे जबकि राऊत मामले के मुख्यसूत्रधार थे। आरोपी राऊत शुरुआत से ही इस पूरे मामले से जुड़े थे।
ईडी ने अपने 75 पन्नों के पूरक आरोपपत्र में शिवसेना नेता राऊत को आरोपी क्रमांक पांच बताया है। आरोपपत्र में खुलासा किया गया है कि आरोपी प्रवीण राऊत को गुरु आशिष कंस्ट्रक्सन कंपनी में इसलिए लाया गया था कि क्योंकि वे आरोपी संजय राऊत के करिबी व विश्वासपात्र थे। इसलिए इस पूरे प्रकरण में प्रवीण राऊत को सारे अधिकार दिए गए थे। इस पूरे मामले की शुरुआत से आरोपी संजय राऊत प्रकरण से जुड़े सभी आरोपियों से मिले हुए थे। इस बारे में ईडी को जांच के दौरान काफी ठोस सबूत मिले है। आरोपी संजय राऊत की गुरु आशिष कंस्ट्रशन कंपनी में सक्रिय सहभाग था। एक तरह से आरोपी संजय राऊत गुरु आशिष कंस्ट्रकशन कंपनी के प्रमुख प्रवीण राऊत के माध्यम से मुख्यसूत्रधार के रुप में लेन-देन किया था। यहीं नहीं राऊत ने मामले से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड की थी और जांच एजेंसी को गुमराह करने की भी कोशिश की थी। आरोपपत्र में ईडी ने कहा है कि उसके पास इस मामले की गवाह को भी धमाकाने से जुड़े सबूत है।
आरोपपत्र के अनुसार आरोपी प्रवीण राऊत को एचडीआईएल की ओर से 112 करोड़ रुपए मिले थे। इसके अलावा आरोपी संजय व उनकी पत्नी वर्षा के खाते में 2009 से 2011 के बीच एक करोड़ 6 लाख 44 हजार 375 रुपए जमा किए गए थे। यह रकम प्रवीण राऊत के खाते से जमा की गई थी। आरोपी संजय राऊत को यह रकम किस लिए दी गई थी। अभी इसकी जांच जारी है। क्योंकि जांच के दौरान आरोपी संजय राऊत ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिए है। आरोपपत्र में कहा गया है कि राऊत ने कहा है कि उनका इस मामले से संबंध नहीं है लेकिन पत्रा चाल प्रोजेक्ट को लेकर हुई बैठकों में वे उपस्थित थे। इसके कई सबूत मिले है। आरोपपत्र में संजय राऊत की ओर से अलीबाग में खरीद गई जमीन का भी जिक्र किया गया है। इस तरह से ईडी ने इस पूरे मामले मनी लांडरिग होने के संकेत व सबूत होने का दावा किया है।
Created On :   19 Sept 2022 8:50 PM IST