- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Accused trying to escape to Nepal with ATM caught from Lucknow
दैनिक भास्कर हिंदी: ATM लेकर नेपाल भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को लखनऊ से पकड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीब 18 लाख रुपयों समेत पूरी एटीएम मशीन उठाकर ले जाने वाले आरोपियों को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी महाराष्ट्र के ही विभिन्न इलाकों से पकड़े गए जबकि नेपाल भागने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से दबोचा गया। पुलिस ने तालाब में फेंकी गई एटीएम मशीन और चोरी के लिए इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर ली है जबकि लुटे गए पैसों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एपीआई संदीप बागुल को खबरियों के जरिए आरोपियों के बारे में भनक लगी। इसके बाद अतुल दवणे, सूरज म्हात्रे, दादासो उर्फ सूरज कांबले और फुलाजी गायकर नाम के आरोपियों को दबोच लिया गया।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि भीमा जोरा नाम का नेपाल मूल का आरोपी भी वारदात में शामिल था। वह उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद मामले की सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी गई।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने लखनऊ कानपुर हाईवे पर टोल नाके पर जाल बिछाकर आरोपी जोरा को एक बस से दबोच लिया। सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया कि ठाणे पुलिस की टीम आरोपी को हिरासत लेने लखनऊ रवाना हो चुकी है। जबकि पकड़े गए दूसरे आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 19 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों ने लूट की रकम कहां छिपा रखी है इसकी छानबीन की जा रही है।
48 घंटे में सुलझी गुत्थी
आरोपी दहिसर ग्राम पंचायत के पास स्थित एक्सिस बैंक का पूरा एटीएम ही उठा ले गए थे। आरोपियों ने पहले एटीएम काटकर पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन जब नाकाम रहे तो वह एटीएम ही गाड़ी में डालकर उठा ले गए। वारदात रात 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दी गई। रात को यहां कोई सुरक्षा रक्षक नहीं रहता। सवेरे जब लोगों ने एटीएम गायब पाया तो मामले की शिकायत पुलिस से की। शिल डायघर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की साथ ही ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने भी मामले की समानांतर जांच शुरू कर दी। बैंक से पता चला कि एटीएम में 17 लाख 96 हजार 200 रुपए थे। छानबीन में जुटी पुलिस ने 48 घंटों के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पालघर लिंचिंग: SC ने सीबीआई जांच की मांग पर महाराष्ट्र सरकार से किया जवाब तलब
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में बड़ी लापरवाही: सरकारी अस्पताल के शौचालय में 8 दिन तक पड़ी रही कोरोना पॉजिटिव वृद्ध महिला की लाश
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में रोजाना ब्रिटेन से अधिक कोरोना मामले (आईएएनएस विशेष)
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रवासी मजदूरों के सफर पर एसटी ने खर्च किए 104 करोड़, महाराष्ट्र सीमा तक 3 लाख लोगों को पहुंचाया
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में 27,577 उद्योग पड़े बंद,नियोजन नहीं कर पा रही सरकार-मुनगंटीवार