- Home
- /
- छिंदवाड़ा को एक और सौगात, माइक्रो...
छिंदवाड़ा को एक और सौगात, माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट की तैयारी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रदेश की कमान कमलनाथ के हाथ में आते ही छिंदवाड़ा का रुतबा सब तरफ बढ़ गया है। सारे विभाग प्रमुखों के फोकस में छिंदवाड़ा आ गया है। हाल ही में एसीएस राधेश्याम जुलानिया ने जिले के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक भोपाल में ली। बैठक का मुख्य मकसद तो पेंच परियोजना की समीक्षा था लेकिन एसीएस ने छिंदवाड़ा जिले में सिंचाई की और संभावनाएं तलाशते हुए प्रोजेक्ट बनाने निर्देशित किया है। इसमें पेंच परियोजना में एक और माइक्रो प्रोजेक्ट के अलावा कन्हान नदी में छोटा डेम बनाने की डीपीआर तैयार करने निर्देशित किया गया है। बैठक में सौंसर, पांढुर्ना व अमरवाड़ा सहित अन्य हिस्सों के लिए भी जलाशयों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। एसीएस ने पेंच की नहरों व अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की और काम की गति को तेज करते हुए समय सीमा में पूरा करने निर्देश दिए।
10 हजार हेक्टेयर के लिए होगा माइक्रो प्लान
एसीएस श्री जुलानिया ने पेंच परियोजना के राइट साइड यानी राइट बैंक केनाल से एक माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट तैयार करने निर्देशित किया है। करीब 10 हजार हेक्टेयर में सिंचाई के लिए उक्त प्लान तैयार करने कहा है।
कन्हान में डेम बनाने की तैयारी:
कन्हान नदी में महाराष्ट्र सीएम से लगे क्षेत्र में सिंचाई के लिए छोटा डेम बनाने का प्लान करने निर्देशित किया है। वन क्षेत्र को छोड़कर उक्त प्लान बनाने कहा गया है।
जमुनिया से जून तक पानी दें
पेंच परियोजना के जमुनिया माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट की भी एसीएस ने समीक्षा की। उन्होंने काम में तेजी लाने व जून तक किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की बात कही। उक्त प्रोजेक्ट से 30 से ज्यादा गांवों की 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होना है।
होज सिस्टम प्रोजेक्ट अटका
पेंच परियोजना की हरदुआ डिस्ट्रीब्यूटरी की मांडवा सब डिस्ट्रीब्यूटरी के स्थान पर बनाई गए हौज सिस्टम को अब तक मंजूरी नहीं मिली है। उक्त प्रोजेक्टे से 7-8 गांवों की लगभग 23 सौ हेक्टेयर भूमि सिंचित होना था। पाइप लाइन के जरिए खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई थी।
Created On :   22 Dec 2018 1:12 PM IST