- Home
- /
- इंस्पेक्टर ने धमकी देकर डॉक्टर से...
इंस्पेक्टर ने धमकी देकर डॉक्टर से वसूले थे 10 लाख रुपए, 5 के खिलाफ जांच शुरु

डिजिटल डेस्क कटनी । शहर के बहुचर्चित प्रतिभा बजाज आत्महत्या में डॉ.विशंभर लालवानी को साजिशन फंसाने मामले में टीआई और चार कांस्टेबल के विभागीय जांच शुरु हो गई है। एसपी अतुल सिंह ने सभी आरोपियों को आरोप पत्र भेजकर जबाब मांगा है। इसी मामले में तत्कालीन एसपी गौरव राजपूत पर भी पैसे लेने के आरोप लगे थे। शहर के बहुचर्चित प्रतिभा बजाज मामले में मुख्यालय ने आदेश दिए हैं । एसपी ने टीआई सहित आरोपियों से मांगा जबाब। गौरतलब है कि तत्कालीन महिला टीआई गायत्री सोनी इस मामले सहित अन्य कई मामलों में चर्चित रहीं हैं । पैसा वसूली को लेकर भी वे काफी शोहरत हासिल कर चुकीं थीं ।
विभागीय जांच हुई प्रारंभ
जानकारी के मुताबिक 2015 में भाजपा नेता प्रतिभा बजाज ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में कई लोगो का नाम उकसाने में जोड़ा था। शहर के नेत्र चिकित्सक डॉ.विशंभर लालवानी से पुलिस षडयंत्र में शामिल होने का आरोप लगाकर दस लाख रुपए ऐठा था। आईजी बालाघाट द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में टीआई गायत्री सोनी और चार कांस्टेबल के नाम सामने आएं थे।
मुख्यालय ने बिठाई जांच
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि डॉ.लालवानी से पैसा लेने के मामले में टीआई और चार कांस्टेबल के उपर जांच बिठाई गई है। इस संंबंध में पुलिस का कहना है कि जांच का आदेश मिला है। आईजी की जांच में टीआई और चार कांस्टेबल के उपर दस लाख रुपए लेने के आरेप की पुष्टि हुई थी।
इनका कहना है
टीआई और चार कांस्टेबल के खिलाफ जांच के लिए आरोप पत्र भेजा गया है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कह पाना संभव है।
अतुल सिंह-एसपी
एसपी गौरव राजपूत के इशारे पर मुझे प्रतिभा बजाज आत्महत्या केस में फंसाने की साजिश की गई थी। टीआई और पुलिसकर्मी मेरे यहां से 10 लाख रुपए ले गए थे। जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
डॉ.विशंभर लालवानी
Created On :   24 March 2018 6:24 PM IST