- Home
- /
- प्लास्टिक की पन्नी रखने वाले के...
प्लास्टिक की पन्नी रखने वाले के खिलाफ कार्रवाई

By - Bhaskar Hindi |1 Feb 2022 7:54 AM IST
छापा प्लास्टिक की पन्नी रखने वाले के खिलाफ कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, अमरावती । मनपा के स्वास्थ्य अधीक्षक विजय भुरे, निरीक्षक प्रशांत गावनेर, शहर के जयस्तंभ चौक, रायली प्लाॅट परिसर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे तभी उन्हें पता चला कि एक प्रतिष्ठान में 75 मायक्रॉन से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल एक प्रतिष्ठान संचालक द्वारा किया जा रहा है। इस पर मनपा के इस दल ने वहां छापा मारकर प्लास्टिक पन्नी जब्त कर संबंधित दुकान संचालक से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। शहर के अनेक इलाकों में व्यवसायी चोरी छिपे प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल करते रहते हैं। इस कार्रवाई से प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले व्यवसायियों में खलबली मच गई है।
Created On :   1 Feb 2022 1:24 PM IST
Next Story