ईवीएम की वीडियो शूटिंग मामले में कार्रवाई

Action in evm video shooting case, tehsildar complaint to police nagpur
ईवीएम की वीडियो शूटिंग मामले में कार्रवाई
ईवीएम की वीडियो शूटिंग मामले में कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बचत भवन में स्ट्रांग रूम परिसर की वीडियो क्लिप वायरल करने के मामले में धंतोली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ  भादंवि की धारा 447, 426 के तहत मामला दर्ज किया है। नायब तहसीलदार ने पुलिस से शिकायत की है। यह वीडियो क्लिप किसने तैयार की और किसने वायरल की, इसका पता अब तक नहीं लगा है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।

वीडियो में दिख रही पुलिस

कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विन मुद्गल से स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे बंद होने व परिसर की वीडियो शूटिंग होने की शिकायत की थी। बचत भवन के स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई हैं। यहां 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। परिसर में पुलिस बल भी तैनात है। जांच में पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने परिसर की वीडियो शूटिंग की। इसमें ईवीएम वाहन में रखते हुए दिखाया गया है। परिसर में तैनात पुलिस भी दिखाई दे रही है। श्री मुद्गल ने स्पष्ट किया था कि स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी शुरू थे, लेकिन कुछ समय के लिए डिस्प्ले बंद था। वीडियो किसने शूट किया, इसकी जांच साइबर सेल को देने की जानकारी दी थी।

Created On :   30 March 2019 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story