छोटा शकील-इकबाल सहित चार पर लगा मकोका, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

action of MCOCA act on Chhota Shakeel-Iqbal included four other
छोटा शकील-इकबाल सहित चार पर लगा मकोका, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
छोटा शकील-इकबाल सहित चार पर लगा मकोका, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

डिजिटल डेस्क,मुंबई। हफ्तावसूली के आरोप में गिरफ्तार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके चार साथियों पर ठाणे पुलिस ने मकोका लगाया है। कासकर और उसके साथियों के खिलाफ हफ्ता वसूली के तीन मामले दर्ज हैं। जिसके तहत आगे जो भी पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ भी मकोका के तहत ही कार्रवाई होगी।  

दाऊद गैंग को हो रही थी वित्तीय मदद 

ठाणे पुलिस ने कासकर के अलावा पाकिस्तान में बैठे दाऊद के करीबी छोटा शकील और गिरफ्तार किए इसरार सैयद, मुमताज शेख और पंकज गंगर पर भी मकोका लगाया है। पंकज पर आरोप है कि वो दाऊद गैंग को वित्तीय मदद मुहैया कराता था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानाडे ने संकेत दिए हैं कि मामले में आगे भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकतीं हैं। ठाणे के ही कुछ लोग मामले में संदेह के घेरे में हैं।

क्या है मकोका

महाराष्ट्र सरकार ने संगठित अपराध और आतंकवाद से निपटने के लिए 1999 में मकोका कानून बनाया था। इसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने दिया गया बयान अदालत में सबूत के रुप में पेश किया जा सकता है। मकोका के तहत गिरफ्तार शख्स को छह महीने तक जमानत नहीं मिल सकती।  

कौन है इकबाल कासकर?

दाऊद इब्राहिम का भाई  इकबाल कासकर को बहुत कम ही लोग जानते होंगे। 2003 से पहले इकबाल दुबई में रहता था लेकिन 19 मार्च 2003 में भारत लौटने पर उसे हवाईअड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इकबाल कासकर पर मकोका के तहत आरोप लगाए गए। इकबाल कासकर पर आरोप लगा कि वो दाऊद के लिए काम करता है और जमीन मालिकों को बेहद कम कीमत पर जमीन बेचने के लिए धमकाता है। इकबाल कासकर का नाम काले धंधे से जुड़ा, लेकिन जून 2007 के अदालाती आदेश में कोई ठोस सबूत न मिलने से उसे बरी कर दिया गया। जून 2010 को छोटा राजन गैंग के शूटरों ने इकबाल कासकर को खत्म करने की योजना बनाई लेकिन मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इसे बेकार कर दिया।

Created On :   11 Oct 2017 10:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story