- Home
- /
- कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले...
कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 प्रतिष्ठानों पर मनपा के एनडीएस दल ने कार्रवाई की। प्रतिष्ठान से बतौर जुर्माना 2 लाख 7 हजार रुपए वसूल किए गए। 56 प्रतिष्ठानों व मंगल कार्यालयों की जांच की गई। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के आदेश पर एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इन पर हुई कार्रवाई
15 हजार रु. जुर्माना
ब्राइट इलेक्ट्रिक्लस, गोलीबार चौक
ब्राइट हार्डवेयर, चूना ओली, इतवारी
विनय इलेक्ट्रिकल्स, जागनाथ बुधवारी
10 हजार रु. जुर्माना
गजानन सुपर मार्केट, निको कॉलोनी
श्री बालाजी ऑटोमोबाइल, अमरावती रोड
महालक्ष्मी स्टेनलेस स्टील, मंगलमूर्ति चौक
सरोज इलेक्ट्रिकल, गांधीबाग
कृष्णा ट्रेडर्स, नेहरू पुतला, इतवारी
7 हजार रु. जुर्माना
शाहू स्टील ट्रेडर्स, स्मॉल फैक्ट्ररी एरिया
5 हजार रु. जुर्माना
फ्रंटियर किराना शॉप, गोलबाजार, गड्डीगोदाम
सुरभि किराना स्टोर्स, जयभीम चौक
गौसिया एग्ज सेंटर, जरीपटका रोड
प्रकाश प्लाइवुड, चिखली ले-आउट
बालाजी इंटरप्राइजेस, चिखली ले-आउट
शाहू धान्य भंडार, मेन रोड महल
अंबिका स्वीट होम, इतवारी
ए.एम. तिवारी स्टील, इतवारी
सरताज ज्वेलर्स, सर्राफा बाजार, इतवारी
बी. शेख ज्वेलर्स, सर्राफा बाजार, इतवारी
आशा मेन्स, मेन रोड महल
अग्रवाल फेशन्स, सीए रोड, गांधीबाग
{बलू स्टेशनरी, शिवाजी गेट, महल
एम.एम. फिटनेस सेंटर, खरबी रोड
गुरुनानक स्टेशनरी, कॉटन मार्केट
नमन रेडीमेड, मानेवाड़ा रोड
तिरुपति इंडस्ट्रीज, सीताबर्डी
मोबाइल स्टोर्स, सीताबर्डी
श्रीनिवास सुपर बाजार, अमरावती रोड
नारायणा सुपर मार्केट, प्रताप नगर
Created On :   12 May 2021 2:10 PM IST