तहसीलदार के रतजगा से रेत माफिया में हड़कंप, तीन हाईवा सहित 6 वाहनों पर कार्रवाई

Action on 6 vehicles including three hivea of mining mafias in katni
तहसीलदार के रतजगा से रेत माफिया में हड़कंप, तीन हाईवा सहित 6 वाहनों पर कार्रवाई
तहसीलदार के रतजगा से रेत माफिया में हड़कंप, तीन हाईवा सहित 6 वाहनों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क कटनी/बरही।भोपाल से डंडा घूमने के साथ ही जिला स्तर पर जहां कानून व्यवस्था दिखाई देन नगी है वहीं रेत माफिया के साथ ही अन्य तत्वों पर भी नकेल डालने का काम शुरू हो गया है । जिले भर में चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की सार्थक पहल विभागीय जिम्मेदार भले ही न कर पा रहे हों लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अमला रेत चोरी पकडऩे की कवायद में जुट गया है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले की विदाई व नए कलेक्टर की आमद के साथ ही रेत माफियाओं की पकड़ाधड़ी का सिलसिला भी तेज हो गया है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात बरही तहसीलदार मुन्नालाल तिवारी ने अपने अमले के साथ रतजगा किया और 6 वाहनों पर कार्रवाई की।
हाईवा, 407 वाहन व दो ट्रेक्टरों पर हुई कार्रवाई
बरही में तहसीलदार व टीम द्वारा देर रात तीन हाईवा सहित एक 407 वाहन व दो टे्रक्टरों को पकड़कर कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में खलबली मची हुई है। रेत का अवैध परिवहन करने वाले कारोबारियों की रातों की नींद उड़ गई है और गोरखधंधा कैसे चलेगा इस उहापोह में खोए हुए हैं। जानकारी अनुसार क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसे रोकने के लिए तहसीलदार ने पटवारी अमृतलाल यादव, नंदलाल ताम्रकार की टीम बनाकर देर रात दबिश दी। इस दौरान पनपथा तिराहा व पेट्रोलपंप के पास रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच-1855, एमपी 66 एच-0766, एमपी जीए 3481, एमपी 19 एचए-3412 सहित दो टे्रक्टरों को पकड़ा। रेत लोड वाहनों को जप्त कर तहसील कार्यालय में खड़ा करवाया गया है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।जिला स्तर पर जहां कानून व्यवस्था दिखाई देन नगी है वहीं रेत माफिया के साथ ही अन्य तत्वों पर भी नकेल डालने का काम शुरू हो गया है ।प्रशासनिक अमला रेत चोरी पकडऩे की कवायद में जुट गया है।

 

Created On :   23 March 2018 11:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story