- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Action on hotels, juice shops running in lockdown
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन में चल रहे होटल, जूस की दुकानों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के बावजूद तमाम क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर व्यापारिक गतिविधियां चल रही हैं। मनपा ने हर तरह के व्यवसाय के लिए नियम तय कर दिए हैं। उसी के हिसाब से दुकानें खोलनी हैं। परंतु कई क्षेत्रों में मनमानी हो रही है। इसकी जानकारी मनपा को मिली, तो टीम उस ओर निकल पड़ी। आशीनगर जोन में बड़े पैमाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां शेड डालकर चल रहे होटलों को बंद कराया गया। साथ ही, शेड को हटाया गया। खास बात यह रही कि इस कार्रवाई के दौरान मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे खुद भी मौके पर पहुंच गए। इससे किसी भी तरह की कोताही की गुंजाइश भी नहीं रही।
दो ट्रक सामान जब्त
आशीनगर और लकड़गंज जोन में अलग-अलग हुई कार्रवाई में अतिक्रमणकारियों से 2 ट्रक सामान मनपा ने जब्त किया है। आशीनगर जोन में 20-25 अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई हुई। लकड़गंज जोन अंतर्गत वर्धमाननगर, जयभीम चौक, केडीके कॉलेज से भी 20-25 अतिक्रमण हटाकर एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
कमाल चौक में सावजी होटल चालू, 2 हजार रुपए दंड वसूला
कमाल चौक के शनिवार बाजार में भी एक सावजी होटल चालू था। सावजी को बंद कराकर उससे 2 हजार रुपए का दंड वसूला गया। कमाल चौक पर खुली जूस की दुकान को भी तोड़ा गया। फिलहाल मनपा अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 10 नंबर पुलिया, वैशाली नगर, बारसे नगर, दुर्गावती चौक, कांजी हाउस से लेकर ईंट-भट्ठी चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ईंट-भट्ठी चौक पर 2 झोपड़े भी तोड़े गए।
अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने शेड तोड़े
लॉकडाउन-5 को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ व्यापारिक गतिविधियों को छूट दी गई है। बावजूद इसके प्रतिबंधित गतिविधियां भी धड़ल्ले से चालू हैं। कई स्थानों पर होटल खुलने की जानकारी सामने आने के बाद बुधवार को मनपा ने कार्रवाई की। आशीनगर जोन अंतर्गत आवले बाबू चौक, एनआईटी कॉम्प्लेक्स में शेड डालकर होटल चल रहे थे। मनपा के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने पहले इसे बंद कराया। इसके बाद वहां के शेड को तोड़ डाला।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सारी का हर सातवां और फ्लू का हर सोेलहवां मरीज कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 11 और पॉजिटिव, कोरोना मरीज हुए 1076
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना ज्यादा पानी, नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा
दैनिक भास्कर हिंदी: 17 वर्षों से सादिल अनुदान से वंचित है नागपुर जिला परिषद