- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Action on hotels, juice shops running in lockdown
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन में चल रहे होटल, जूस की दुकानों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के बावजूद तमाम क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर व्यापारिक गतिविधियां चल रही हैं। मनपा ने हर तरह के व्यवसाय के लिए नियम तय कर दिए हैं। उसी के हिसाब से दुकानें खोलनी हैं। परंतु कई क्षेत्रों में मनमानी हो रही है। इसकी जानकारी मनपा को मिली, तो टीम उस ओर निकल पड़ी। आशीनगर जोन में बड़े पैमाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां शेड डालकर चल रहे होटलों को बंद कराया गया। साथ ही, शेड को हटाया गया। खास बात यह रही कि इस कार्रवाई के दौरान मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे खुद भी मौके पर पहुंच गए। इससे किसी भी तरह की कोताही की गुंजाइश भी नहीं रही।
दो ट्रक सामान जब्त
आशीनगर और लकड़गंज जोन में अलग-अलग हुई कार्रवाई में अतिक्रमणकारियों से 2 ट्रक सामान मनपा ने जब्त किया है। आशीनगर जोन में 20-25 अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई हुई। लकड़गंज जोन अंतर्गत वर्धमाननगर, जयभीम चौक, केडीके कॉलेज से भी 20-25 अतिक्रमण हटाकर एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
कमाल चौक में सावजी होटल चालू, 2 हजार रुपए दंड वसूला
कमाल चौक के शनिवार बाजार में भी एक सावजी होटल चालू था। सावजी को बंद कराकर उससे 2 हजार रुपए का दंड वसूला गया। कमाल चौक पर खुली जूस की दुकान को भी तोड़ा गया। फिलहाल मनपा अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 10 नंबर पुलिया, वैशाली नगर, बारसे नगर, दुर्गावती चौक, कांजी हाउस से लेकर ईंट-भट्ठी चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ईंट-भट्ठी चौक पर 2 झोपड़े भी तोड़े गए।
अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने शेड तोड़े
लॉकडाउन-5 को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ व्यापारिक गतिविधियों को छूट दी गई है। बावजूद इसके प्रतिबंधित गतिविधियां भी धड़ल्ले से चालू हैं। कई स्थानों पर होटल खुलने की जानकारी सामने आने के बाद बुधवार को मनपा ने कार्रवाई की। आशीनगर जोन अंतर्गत आवले बाबू चौक, एनआईटी कॉम्प्लेक्स में शेड डालकर होटल चल रहे थे। मनपा के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने पहले इसे बंद कराया। इसके बाद वहां के शेड को तोड़ डाला।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सारी का हर सातवां और फ्लू का हर सोेलहवां मरीज कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 11 और पॉजिटिव, कोरोना मरीज हुए 1076
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना ज्यादा पानी, नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा
दैनिक भास्कर हिंदी: 17 वर्षों से सादिल अनुदान से वंचित है नागपुर जिला परिषद