रेत तस्करों पर कार्रवाई, दो ट्रक मालिक और चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Action on sand smugglers, case registered against two truck owners and drivers
रेत तस्करों पर कार्रवाई, दो ट्रक मालिक और चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
गुप्त जानकारी पर पुलिस ने दबोचा रेत तस्करों पर कार्रवाई, दो ट्रक मालिक और चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। रेत तस्करों के खिलाफ पुलिस ने फिर शिकंजा कसा है। छापामार कार्रवाई कर रेत से भरे दो ट्रक पकड़े गए हैं। प्रताप नगर और एमआईडीसी थाने में दो ट्रक मालिक और उनके चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रक (एमएच 36 एए 1362) का मालिक महेंद्र उर्फ पप्पू सेलोकर (40) उसका चालक गौरीशंकर माटे (31) भंड़ारा जिले के तुमसर निवासी और ट्रक (एमएच 40 बीएल 9334) का मालिक जमिर हफीज खान (45) खरबी और चालक प्रकाश वर्मा (32) यशोधरा नगर निवासी है।

जोन क्र.1 के उपायुक्त लोहित मतानी को गुप्त जानकारी मिली थी कि रेत से भरे यह ट्रक एमआईडीसी और प्रताप नगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। इस कारण उन्होंने अपनी टीम के रितेश मलगुलवार, फहिम खान, प्रवीण फलके और धर्मेद्र यादव को छापामार कार्रवाई करने का आदेश दिया था। पुलिस ने दोनो ही स्थानों पर कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से उक्त ट्रक और रेती जब्त की है, जांच जारी है।

 

Created On :   30 Oct 2021 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story