लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, एनडीएस ने सील किया जनता होटल

Action on violators of lockdown, NDS sealed public hotel
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, एनडीएस ने सील किया जनता होटल
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, एनडीएस ने सील किया जनता होटल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के आदेश का पालन नहीं करना जनता होटल को भारी पड़ा। एनडीएस की टीम ने धावा बाेलकर धंतोली स्थित होटल को सील कर दिया। कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने के लिए 15 से 21 मार्च शहर लॉकडाउन रहा। इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति दी गई थी। नियम तोड़ने वालों पर संक्रामक रोग प्रतिबंधक कानून व अापदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई।

बार से 1.25 लाख की शराब चोरी
लॉकडाउन के चलते शराब ऑनलाइन दी जा रही है। बेला क्षेत्र के मौजा आष्टा परिसर में एक बार के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 1 लाख 25 हजार रुपए की विदेशी शराब चुरा ले गए। घटना 18 से 19 मार्च के दरमियान हुई। पुलिस के अनुसार बेला थाने से करीब 8 किमी दूर आष्टा परिसर में मनोज जायस्वाल (47), सोनेगांव लोधी निवासी की गोवर्धन नामक बार है। 18 मार्च को शाम करीब 6 बजे से 19 मार्च की सुबह 11 बजे के बीच बार के शटर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया। मनोज जायस्वाल की शिकायत पर बेला पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

परिवार को गांव जाना महंगा पड़ा
कपिल नगर थानांतर्गत एक परिवार को गंाव जाना महंगा पड़ गया। चोरों ने नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है।  पुलिस के अनुसार एनआईटी क्वार्टर नं.-डी-4 निवासी सरोज टेंभूर्णे (40) िकसी कार्य के चलते 9 से 20 मार्च के बीच परिवार सहित भंडारा गई हुईं थीं। इस दौरान िकसी ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश िकया और अलमारी से 15 हजार रु. नकद और सोने-चांदी के आभूषण, इस प्रकार कुल 44 हजार रु. के माल पर हाथ साफ कर दिया। परिवार जब 20 मार्च को  वापस लौटा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। ताला भी टूटा हुआ था। 

Created On :   22 March 2021 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story