बिना काम रोजगार गारंटी योजना की मजदूरी वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो- दरेकर

Action should be taken against those who recover wages under the Employment Guarantee Scheme - Darekar
बिना काम रोजगार गारंटी योजना की मजदूरी वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो- दरेकर
बिना काम रोजगार गारंटी योजना की मजदूरी वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो- दरेकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने औरंगाबाद में  मजदूरों के काम किए बिना अनियमितता करके रोजगार गारंटी योजना की मजदूरी वसूलने के मामले की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है। शनिवार को दरेकर ने कहा कि राज्य के रोजगार गारंटी मंत्री संदीपान भुमरे के गृह जिले औरंगाबाद में रोजगार गारंटी योजना के कामों में भ्रष्टाचार हुआ है।

जिले में रोजगार गारंटी योजना के तहत औरंगाबाद-बीड़ बायपास पर रास्ते का निर्माण काम जिन मजदूरों को शामिल बताया गया है वह कोरोना संक्रमित थे। आखिर कोरोना संक्रमित मजदूर रास्ते का निर्माण काम कैसे कर सकते हैं। दरेकर ने कहा कि हमें भुमरे से कार्रवाई की अपेक्षा नहीं है क्योंकि उनके घर के लोग ही इसमें शामिल हैं। भुमरे के परिवार के लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को अनियमितता की जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए। दरेकर ने कहा कि भुमरे के गृह जिले और गांव में इस तरह का घोटाला हो रहा है तो वह राज्य में रोजगार गारंटी योजना के गरीब मजदूरों को क्या न्याय देंगे?

Created On :   22 May 2021 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story