- Home
- /
- आंगनवाड़ियों को स्थायी जगह देने के...
आंगनवाड़ियों को स्थायी जगह देने के लिए कार्रवाई की जाए

डिजिटल डेस्क, अमरावती । सांसद नवनीत राणा ने दिशा समिति की बैठक में कहा कि, जिले की कई आंगनवाड़ियां किराए के भवन में चल रही हैं। उन्हें स्थाई जगह मिलना जरूरी है। इसलिए इस संबंध में प्रस्ताव लेकर महानगर पालिका, जिला परिषद और स्थानीय निकाय संस्थाएं कार्रवाई करें। समाज मंदिर तथा अन्य स्थान पर चलाई जा रही आंगनवाड़ियों को भी इसमें शामिल किया जाए। आंगनबाड़ियों को स्थाई स्थान मिलें तो बालकों के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं मिल पाएगी। जिला विकास समन्वय (दिशा) समिति की जायजा बैठक सांसद राणा की अध्यक्षता में नियोजन भवन में हुई।
बैठक में जिलाधिकारी पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा समेत विविध विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। सांसद ने आगे कहा कि, आंगनवाड़ियों के माध्यम से बालकों, गर्भवती व स्तनदा माता को स्वास्थ्य संबंधित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने प्राथमिकता दी जाए। खासतौर पर मेलघाट के धारणी और चिखलदरा इन दो तहसील में कुपोषण निर्मूलन के लिए इसके माध्यम से प्रभावी उपाय योजना हो। बालकों की नियमित जांच, कुपोषण से ग्रसित बालकों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कर विशेष उपचार जिम्मेदारी से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि, मानसून संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए सूक्ष्म नियोजन किया जाए। बैठक में मनरेगा के कार्यों, विविध योजनाओं तथा पीएम आवास योजना में मनपा क्षेत्र के 9 हजार घरकुल निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थी से घरकुल से वंचित न रहें।
Created On :   14 Jun 2022 2:17 PM IST