अवैध शराब खरीदी-बिक्री करने वालों पर कार्रवाई, 2 आरोपियों पर मामला दर्ज

Action taken on sale and sale of illegal liquor, case filed against 2 accused
अवैध शराब खरीदी-बिक्री करने वालों पर कार्रवाई, 2 आरोपियों पर मामला दर्ज
अवैध शराब खरीदी-बिक्री करने वालों पर कार्रवाई, 2 आरोपियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अवैध शराब खरीदी-बिक्री के मामले में दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम अरविंद देशमुख और सूरज वाढवे है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टेकडी हनुमान मंदिर के पास अंबाझरी निवासी सूरज वाढवे को गत 13 फरवरी को पुलिस दस्ते ने  दोपहिया वाहन (एमएच 31 ई जेड 1445) पर सफेद रंग की बैग में देसी शराब की 47 बोतलें बेचने के लिए लेकर जाते हुए पकड़ा गया। उसने पुलिस को बताया कि यह शराब उसेे अरविंद वासुदेव देशमुख धरमपेठ, नागपुर ने नियम के विरुद्ध वाइन शॉप से अवैध तरीके से बिक्री की। इसलिए पुलिस ने आरोपी  सूरज लक्ष्मणराव वाढवे के साथ ही आरोपी अरविंद  देशमुख के खिलाफ भी अंबाझरी थाने में शराब प्रतिबंधक कानून की धारा 65 ई, 82, 83  के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने 47 बोतल देसी शराब, दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन सहित 62,444 रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। 

Created On :   16 Feb 2021 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story