- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- action to remove encroachment from madan mahal hill hc rebukes
दैनिक भास्कर हिंदी: मदनमहल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने में कोताही पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हाईकोर्ट ने मदनमहल पहाड़ी से अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने में कोताही बरतने पर राज्य शासन और नगर निगम को जमकर फटकार लगाई है। जस्टिस आरएस झा और जस्टिस संजय द्विवेदी की युगल पीठ ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाकर कम्पलाइंस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को नियत की गई है।
राज्य शासन और नगर निगम की ओर से मंगलवार को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में पाया गया कि विधानसभा चुनाव के पहले से अतिक्रमण हटाने का कार्य रोक दिया गया है। केवल दिखावे के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट देखने के बाद युगल पीठ ने राज्य शासन और नगर निगम को फटकार लगाते हुए कहा कि उनका काम बेहद धीमा और लचर है। युगल पीठ ने 27 नवंबर 2018 को जारी किए गए आदेश के अनुसार कार्रवाई जारी रखने के लिए कहा है। युगल पीठ ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के बाद कम्पलाइंस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
चार धर्मस्थलों के पेश किए फोटो
अधिवक्ता सतीश वर्मा ने सुनवाई के दौरान चार धर्मस्थलों और पहाड़ी में अवैध रूप से किए गए निर्माणों के फोटो पेश किए। उन्होंने कहा कि युगल पीठ के आदेश के बाद भी धर्मस्थल और अन्य अवैध निर्माणों को नहीं हटाया जा रहा है। इस पर युगल पीठ ने संज्ञान लेते हुए नगर निगम को जमकर फटकार लगाई। युगल पीठ ने अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रखने के आदेश दिए है।
जीसीएफ सहित अन्य को पक्षकार बनाने का निर्देश
सुनवाई के दौरान युगल पीठ को बताया गया कि गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) द्वारा पाटबाबा की पहाड़ी में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जीसीएफ, डिफेंस इस्टेट ऑफिसर और अन्य को प्रकरण में पक्षकार बनाने के निर्देश दिए गए है।
ये है मामला
गढ़ा गौड़वाना संरक्षण संघ के किशोरीलाल भलावी, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच और अधिवक्ता जकी अहमद की ओर से अलग-अलग जनहित याचिका दायर कर मदनमहल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने और संरक्षित करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने 27 नवंबर 2018 को आदेशित किया कि मदनमहल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाकर संरक्षण की योजना बनाई जाए। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता जकी अहमद, बालकिशन चौधरी, राज्य शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अजय गुप्ता और नगर निगम की ओर से अधिवक्ता अंशुमान सिंह हाजिर हुए।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।