- Home
- /
- भंडारा के प्राथमिक और माध्यमिक...
भंडारा के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्यमंत्री बच्चू कडू ने नागपुर शिक्षा उपसंचालक कार्यालय में आयोजित बैठक में पालकों की शिकायतें सुनीं। भंडारा के कुछ पालकों ने स्थानीय प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षाधिकारियों के खिलाफ शिकायत की कि बार बार निवेदन के बावजूद दोनों अधिकारी क्षेत्र के निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद कडू ने स्वयं शिक्षाधिकारियों को फोन करके वस्तुस्थिति जानी। शिक्षाधिकारियों ने जब यह बताया कि इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है, तो भरी बैठक में राज्यमंत्री ने उपसंचालक वैशाली जामदार को आदेश दिए कि वे दोनों अधिकारियों को सीधे निलंबित कर दें। हालांकि बाद में कडू ने इस मामले की जांच करके नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए। ऐसे में अब शिक्षा उपसंचालक कार्यालय ने दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए प्रदेश शिक्षा संचालक को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।
आरोप, अभिभावकों को किया जा रहा प्रताड़ित
भंडारा में स्थानीय स्कूलों पर पालकों को फीस के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है। स्थानीय चार स्कूलों में एक स्कूल एक बड़े नेता की भी है। इन स्कूलों पर आरोप है कि वे पालकों से मनमानी फीस वसूलते हैं। जो पालक फीस नहीं भरते उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित रखा जाता है। पालक लंबे समय से स्कूलों के खिलाफ विविध स्तरों पर शिकायतें कर रहे हैं। शिक्षाधिकारियों ने जब शिकायतों पर सुनवाई नहीं की, तो पालकों ने तत्कालीन शिक्षा उपसंचालक अनिल पारधी के पास शिकायत की थी। पारधी ने नवंबर 2020 में दोनों अधिकारियों से कार्रवाई करने के आदेश दिए लेकिन तब से दोनों अधिकारियों ने कोई कार्रवाई ही नहीं की। ऐसे में पालकों ने गुरुवार को सीधे राज्यमंत्री कडू से मुलाकात करके अपनी व्यथा बताई। जिसके बाद दोनों अधिकारियों पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
नियमानुसार करेंगे कार्रवाई
मंत्री महोदय ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र सेवा शर्तों के तहत काम में लापरवाही करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। दोनों अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। - वैशाली जामदार, शिक्षा उपसंचालक नागपुर
Created On :   12 Feb 2021 1:44 PM IST