पालतू पशुओं की रैबिज जांच न करवाने पर होगी कार्रवाई

Action will be taken if pet animals are not tested for rabies
पालतू पशुओं की रैबिज जांच न करवाने पर होगी कार्रवाई
हिदायत पालतू पशुओं की रैबिज जांच न करवाने पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  मनपा के पशु शल्य विभाग द्वारा जारी किए गए एक आदेश ने पशु प्रेमियों के लिए दिक्कते बढ़ा दी है। आदेश के अनुसार पशु विभाग की ओर से घर-घर जाकर पालतू पशुओं की रैबीज जांच की जाएगी। इस दौरान जिन पालतू पशुओं को रैबीज टीका नहीं लगा होगा। उन्हें पुलिसिया कार्रवाई का सामना भी करना होगा। पालतू पशुओं से इंसानों में फैलने वाली बीमारियों को रोकने के उद्देश्य से मनपा द्वारा यह कदम उठाया गया है। हाल ही में पालतू पशुओं में बीमारियों के बढ़ते स्तर को देखते हुए पशु विभाग की ओर से सभी के लिए चेतावनी जारी की गई।

मंगलवार को पशु विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मनपा क्षेत्र में पालतू पशुओंं की कुल अनुमानित संख्या 3 लाख 16 हजार से अधिक है। इनमें अलग-अलग प्रजाति के श्वानों की संख्या 56 हजार 718 बताई गई है। जबकि पालतू गाय और भैंसो की संख्या 2 लाख से अधिक दर्ज की गई है। इसके अलावा रशिया, परशियन कैट, खरगोश, बकरी जैसे पशुओं का समावेश है। गर्मियां शुरू होते ही इन पशुओं मेंं बीमारियों का प्रमाण बढ़ने की आशंका अधिक हो जाती हैं। ऐसे मेंं पशु पालकों के लिए अपने पालतू पशुओं की सुरक्षा को लेकर जागरुकता होना अनिवार्य है। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि रैबीज का टीका न लगाने की स्थिति में अधिक आयु वर्ग तथा कम आयु वर्ग के लोगों में बीमारियां बढ़ जाती हैं। गत वर्ष रैबीजग्रस्त जानवारों के कारण अमरावती जिले में 84 मृत्यु के मामले दर्ज किए गए थे।
  

Created On :   9 March 2022 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story