गृहमंत्री को लेकर विधायक खोपड़े के बयान पर भड़के कार्यकर्ता- कहा-इलाज कराओ

Activist agitated at MLA Khopras statement regarding Home Minister- said- get treatment
गृहमंत्री को लेकर विधायक खोपड़े के बयान पर भड़के कार्यकर्ता- कहा-इलाज कराओ
गृहमंत्री को लेकर विधायक खोपड़े के बयान पर भड़के कार्यकर्ता- कहा-इलाज कराओ

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  कोरोना संकट के बीच राजनीतिक बयानबाजियां जारी है। भाजपा के विधायक कृष्णा खोपडे विविध मामलों को लेकर महाविकास आघाड़ी पर निष्क्रिय होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं राकांपा के कार्यकर्ता उनके विरोध बोलते हुए उनका इलाज कराने नसीहत देने लगे हैं। गौरतलब है कि विधायक खोपड़े विविध मामलों को लेकर राज्य सरकार के विरोध में आक्रामण भूमिका में है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस राकांपा के नेताओं के बीच भीगी बिल्ली बने हैं। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को लेकर भी खोपडे ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

 जिले के पालकमंत्री डॉ.नितीन राऊत को लेकर भी उनका तीखा बयान सामने आया है। फिलहाल उन्होंने गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। पालघर मामले में गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। वहीं नागपुर के कोरोना पाजिटिव मामले में संवेदनशील क्षेत्रों में गृहमंत्री देशमुख के दौरों को नौटंकी कहा है। विधायक खोपड़े ने कहा है कि गृहमंत्री दौरे के औपचारिकता निभाकर चले गए। अब राकांपा के कार्यकर्ता विधायक खोपडे के विरुद्ध बोलने लगे हैं। राकांपा के नगरसेवक दुनेश्वर पेठे ने कहा है कि जो विधायक पहले से ही स्वयं को कोरंटाइन जताते हुए नागरिकों की पीड़ा सुनने की भी स्थिति में नहीं हैं उन्हें मुख्यमंत्री या गृहमंत्री पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।

घर में रहकर केवल बयानबाजियां करने का काम विधायक खोपडे कर रहे हैं। शहर व प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय मामले में भी खोपडे ही बयानबाजियां कर रहे हैं। शहर में भाजपा के प्रदेश स्तर के प्रवक्ता न जाने क्यों चुप बैठे हैं। खोपड़े के बयान को तब ही गंभीरता से सुना जा सकता है जब वे पार्टी के प्रदेश स्तर के जिम्मेदार पदाधिकारी या प्रवक्ता हो। फिलहाल उनके मानसिक इलाज की जरुरत लग रही है। राकांपा युवा सेल के शहर अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने कहा है कि उनके संगठन की ओर से-विधायक गेट वेल सुन अभियान चलाया जा रहा है। तिवारी ने कहा है कि भाजपा में अधिक महत्व नहीं मिलने से विधायक खोपड़े मानसिक संतुलन खो रहे है।

Created On :   25 April 2020 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story