गतिविधियां तेज, 31 को खुलेगा मनपा में आरक्षण का ड्रा

Activities intensified, draw of reservation in Municipal Corporation will open on 31st
गतिविधियां तेज, 31 को खुलेगा मनपा में आरक्षण का ड्रा
मनपा चुनाव गतिविधियां तेज, 31 को खुलेगा मनपा में आरक्षण का ड्रा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा के चुनाव की गतिविधियां अब फिर तेज होने लगी हैं। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार 23 मार्च को अमरावती मनपा को निर्देश देकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व सर्वसाधारण महिला वर्ग के लिए आरक्षित सीटें, प्रभाग निहाय निश्चित करने के निर्देश दिए हंै। जिसके चलते मंगलवार 31 मई को मनपा में प्रभाग आरक्षण के ड्रा खोला जाएगा। हाल ही में मनपा ने प्रारूप प्रभाग रचना को अंतिम रूप देने के बाद आगामी चुनाव को लेकर सभी तैयारियां आयोग के आगामी आदेश तक थम गई थीं। इसी बीच राज्य चुनाव आयोग के सचिव किरण कुरूंदकर ने मनपा को आदेश देते हुए 31 मई को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व सर्वसाधारण महिला वर्ग के लिए आरक्षित प्रभागों के ड्रा निकालने के निर्देश दिए। इससे पहले शुक्रवार 27 मई को उपरोक्त प्रभागों की आरक्षित सीटें निश्चित करने बाबत स्थानीय समाचार पत्र, वेबसाइट, अथवा सूचनाबोर्ड पर नोटिस लगाने के आदेश दिए हैं।

31 मई को प्रभाग आरक्षण के ड्रा निकालने के बाद बुधवार 1 जून को प्रभाग निहाय आरक्षण का प्रारूप प्रसिद्ध किया जाएगा और उसी दिन से सोमवार 6 जून 2022 तक प्रभाग निहाय आरक्षण पर आपत्ति व सुझाव स्वीकारे जाएंगे।  13 जून को आपत्ति व सुझाव पर विचार कर प्रभाग निहाय अंतिम आरक्षण की सूची घोषित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मनपा में 3 सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के तहत मनपा के चुनाव होंगे। मनपा क्षेत्र में कुल 33 प्रभाग निश्चित किए गए हैं। इन 33 प्रभागों में 32 प्रभाग तीन सदस्यीय रखे गए और अंतिम प्रभाग क्रमांक 33 बडनेरा नई बस्ती को 2 सदस्यीय रखा गया है। इस तरह मनपा के 33 प्रभागों में 98 सदस्यों के चयन के लिए चुनाव कराया जाएगा। मनपा में महिलाओं के लिए 51 प्रतिशत आरक्षण घोषित रहने से 98 सीटों में 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। 
 

Created On :   24 May 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story