सलमान खान की इस हिरोइन की मदद के लिए आगे आए रवि किशन

Actor Ravi Kishan came forward to help for heroine Pooja Dadwal
सलमान खान की इस हिरोइन की मदद के लिए आगे आए रवि किशन
सलमान खान की इस हिरोइन की मदद के लिए आगे आए रवि किशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवड़ी के टी बी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही सलमान खान के एक फिल्म की नायिका रह चुकी अभिनेत्री पूजा डडवाल की मदद के लिए अभिनेता रवि किशन आगे आए हैं। हैदराबाद में अपनी फिल्म एमएलए के प्रमोशन के लिए मौजूद रवि किशन ने अपने सहयोगी पप्पू यादव के द्वारा नकद व फल अस्पताल में पहुचांया है।

अस्पताल में भर्ती पूजा डडवाल को भेजी आर्थिक मदद

अभिनेत्री पूजा की आर्थिक हालत बेहद खराब है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी कर सहयोग की अपील की थी। इस संबंध में रवि किशन ने बताया कि उन्होंने वर्षों पहले निर्देशक विनय लाड की एक फ़िल्म में पूजा के साथ काम किया था। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वीरगति (1995)" की अभिनेत्री पूजा डडवाल  इस वक्त टीबी और फेफड़ों संबंधित बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। ऐसे में उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। वे पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हैं। पूजा का कहना है कि इनके पास चाय पीने के लिए भी पैसे नहीं हैं। 

Created On :   21 March 2018 8:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story