- Home
- /
- सलमान खान व उनके पिता को बिश्नाई...
सलमान खान व उनके पिता को बिश्नाई ने पैसे के लिए धमकाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देकर लॉरेंस बिश्नोई उनसे पैसे वसूलना चाहता था। सूत्रों के मुताबिक पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जो खौफ बना है आरोपी उसका इस्तेमाल पैसे वसूलने के लिए करना चाहते थे। मामले की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने धमकी भरी चिठ्ठी रखने वाले तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमें देश के विभिन्न इलाकों में भेजी जा चुकीं हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्ध सिद्धेश कांबले उर्फ सौरभ उर्फ महाकाल से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि खत रखने के लिए तीन आरोपी राजस्थान के जालौर से मुंबई आए थे।
आरोपियों ने कांबले से भी मुलाकात की थी। लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर ही धमकी दी गई थी और बिश्नोई गिरोह से जुड़े बिक्रम ब्रार ने यह पूरी साजिश रची थी। बिक्रम ब्रार बिश्नोई गिरोह से ही जुड़े गोल्डी ब्रार का भाई है। कनाडा में बैठे गोल्डी ने मूसेवाला की हत्याकांड के बाद इसकी जिम्मेदारी ली थी। कांबले नाम के जिस आरोपी से पूछताछ में सलमान को धमकी देने वालों की पहचान उजागर हुई है उसे पुलिस ने पिछले साल हुई हत्या के मामले में आरोपी को पनाह देने का आरोप है। डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार की अगुआई में मुंबई पुलिस की टीम ने कांबले से पूछताछ की है।
बता दें कि रविवार को बांद्रा बैंडस्टैंड पर सलीम खान जिस बेंच पर सुबह की सैर के बाद नियमित रुप से बैठते हैं वहां धमकी भरा पत्र पड़ा हुआ था जिसमें लिखा हुआ था कि सलीम खान, सलमान खान आपका जल्द मूसेवाला होगा। पत्र के नीचे अंग्रेजी में जीबी और एलबी लिखा हुआ था। शक है कि यह गोल्डी ब्रार और लॉरेंस बिश्नोई के नामों के संकेत थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की है। बता दें कि काले हिरण शिकार में मामले के बाद से ही सलमान बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं। बिश्नोई ने सलमान को हत्या की धमकी दी थी। उसने सलमान की हत्या की सुपारी भी लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी दूसरे मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।
Created On :   10 Jun 2022 7:18 PM IST