- Home
- /
- एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अस्पताल को...
एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अस्पताल को भेजा नोटिस, पिता के इलाज में लापरवाही का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री संभावना सेठ के पिता का 8 मई को कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अब अभिनेत्री ने पिता का इलाज करने वाले दिल्ली स्थित अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे कानूनी नोटिस भेजा है। संभावना के मुताबिक डॉक्टरों और इलाज कर रहे दूसरे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ही उनके पिता की मौत हुई है वे सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार इस तरह के आरोप लगा रहीं हैं। मीडिया से बातचीत में संभावना ने कहा कि पिता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के चार दिन बाद दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
जांच के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने परिवार को भरोसा दिलाया कि अगले कुछ दिन में वे ठीक हो जाएंगे। परिवार को लगा कि उनका ठीक से इलाज हो रहा है। लेकिन कुछ दिनों बाद उनका भाई पिता को अस्पताल में देखने गया तो उसने पाया कि उनके हाथों को बांधकर रखा गया है। अस्पताल के कर्मचारियों ने सवाल पूछने पर बताया कि हाथ से सलाईन निकालने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है। 7 मई को भाई ने फोन कर संभावना को बताया कि पिता को ऑक्सीजन पर रख दिया गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल 90-95 के आसपास था। गड़बड़ी की आशंका के बाद संभावना तुरंत अस्पताल पहुंचो तो उन्होंने पाया कि उनके पिता के हाथ-पांव दोनों बांधकर रखे गए थे। उन्हें भी इसकी वही वजह बताई गई तो उनके भाई को बताई गई थी।
कर्मचारियों की लापरवाही देखते हुए संभावना ने तुरंत अस्पताल में एक वीडियो बनाया। उन्होंने वरिष्ठ डॉक्टरों से मिलने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच एक डॉक्टर ने उन्हें भरोसा दिया कि उनके पिता की तबीयत ठीक है और उनकी देखभाल के लिए एक अटेंडेंट रखा गया है। लेकिन कुछ ही देर बाद उसी डॉक्टर ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के चलते उनके पिता का निधन हो गया है। संभावना ने आशंका जताई है कि उनके पिता की पहले ही मौत हो गई थी और डॉक्टर को इसकी जानकारी थी। इसके बावजूद यह बात उनसे छिपाई गई। संभावना ने कहा कि वे चाहतीं हैं कि इस पूरे मामले की जांच हो इसीलिए अस्पताल को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
Created On :   31 May 2021 5:40 PM IST