महाऊर्जा के संभागीय प्रकल्पों का अपर महासंचालक ने किया निरीक्षण

Additional Director General inspected the divisional projects of Maha Energy
महाऊर्जा के संभागीय प्रकल्पों का अपर महासंचालक ने किया निरीक्षण
अमरावती महाऊर्जा के संभागीय प्रकल्पों का अपर महासंचालक ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महाऊर्जा के विभागीय कार्यालय अमरावती अंतर्गत नए व नूतनीकरण किए गए ऊर्जा पर आधारित प्रकल्प तथा विविध योजनाओंं की महाऊर्जा के अपर महासंचालक सूरज वाघमारे ने हाल ही में समीक्षा की।  महाऊर्जा विभागीय कार्यालय अंतर्गत आने वाले अमरावती समेत अकोला, यवतमाल, बुलढाणा व वाशिम आदि जिले के महाऊर्जा की विविध योजनाओं की इस समय समीक्षा की गई। महाऊर्जा की योजनाओंं मेंं से अमृत योजना अंतर्गत क्रियान्वित तपोवन हेडवर्कस व मालटेकडी पम्पिंग स्टेशन का मुआयना किया गया। उसके बाद रेस्को प्रकल्प अंतर्गत डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रबोधनी प्रशिक्षण कार्यालय में क्रियान्वित हुए पारेषण संलग्न सौर विद्युत प्रकल्पों का भी मुआयना किया गया।

महाकृषि अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री घटक व योजना अंतर्गत अपर महासंचालकों ने लाभार्थी के साथ चर्चा की। नांदगांव खंडेश्वर तहसील के निरसना स्थित ललिता रामेश्वर आमले तथा निकेतन किशोर भेंडे के क्रियान्वित सौर पम्प का भी मुआयना किया। लाभार्थियों ने योजना के अमल पर समाधान व्यक्त किया। महाऊर्जा विभाग के प्रकल्पों का मुआयना करने के बाद किए गए कार्यों पर महाव्यवस्थापक तथा अपर महासंचालक ने समाधान व्यक्त किया। क्षेत्र भेंट के समय महाऊर्जा विभागीय कार्यालय अमरावती के विभागीय महाव्यवस्थापक प्रफुल ताायडे, महाऊर्जा जिला कार्यालय के जिला व्यवस्थापक सुरेश तायडे, कार्यकारी अधिकारी दिनेश सुरोसे, प्रकल्प अधिकारी हर्षल काकडे, सागर काले, जगदीश नाखले, अमित गजभिये, आशीष देशमुख आदि पदाधिकारी व कर्मचारी इस समय उपस्थित थे। 

Created On :   5 Aug 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story