- Home
- /
- सेवाग्राम के विकास के लिए 81 करोड़...
सेवाग्राम के विकास के लिए 81 करोड़ 57 लाख रुपए की अतिरिक्त निधि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्धा के सेवाग्राम विकास प्रारूप के तहत किए जाने वाले कामों के लिए 81 करोड़ 57 लाख रुपए का अतिरिक्त निधि मंजूर की गई है। इसके साथ ही 244 करोड़ 87 लाख रुपए के संशोधित सेवाग्राम विकास प्रारूप को स्वीकृति दी गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में सेवाग्राम विकास प्रारूप की शिखर समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण, पशुपालन मंत्री तथा वर्धा के पालक मंत्री सुनील केदार सहित कई मंत्री, स्थानीय विधायक, सांसद और अफसर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सेवाग्राम विकास प्रारूप के तहत किए जाने वाले काम उत्कृष्ट दर्जे का करने और उसको समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सेवाग्राम परियोजना संवर्धन के लिए वर्धा जिला नियोजन समिति की निधि से हर साल 10 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया गया।
नए उपक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक अनुभूति को मंजूरी
बैठक में सेवाग्राम में ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक अनुभूति’ नाम से से नया उपक्रम शुरू करने की मान्यता दी गई। मंजूर की गई अतिरिक्त 81 करोड़ 57 लाख रुपए में से इस उपक्रम के लिए 39 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उपक्रम के तहत ग्रंथालय और रिसोर्स सेंटर, गांधी विचार और प्रतिमाः हेरिटेज ट्रेल का विस्तार, आगंतुक केंद्र स्थल पर इंटरैक्टिव प्रदर्शनी-3 डी इमेजिंग, मल्टी मीडिया तकनीकी का इस्तेमाल करके महात्मा गांधी के अर्थव्यवस्था, धर्म, जाति संबंधी विचार को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
वर्धा रेलवे स्टेशन परिसर में ‘दक्षिण अफ्रीका’
वर्धा रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने रेलवे कोच के आसपास दक्षिण अफ्रीका में गांधी के निवास के बारे में कलाकृति, प्रदर्शनी और नए लैड स्केप का निर्माण होगा। सेवाग्राम आश्रम परिसर में हेरिटेज पोस्ट ऑफिस के विरासत को संरक्षित करके वहां टिकट संग्रहालय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा परिसर में तलाब और बागों का विकास किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों सेवाग्राम विकास प्रारूप-वर्धा नाम से कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी हुआ।
Created On :   24 May 2022 6:57 PM IST