चुनाव से पहले एमपी सरकार ने दिया झटका, पेट्रोल-डीजल पर लगेगा अतिरिक्त टैक्स

additional tax Increased on petrol-diesel in MP, new rates apply today
चुनाव से पहले एमपी सरकार ने दिया झटका, पेट्रोल-डीजल पर लगेगा अतिरिक्त टैक्स
चुनाव से पहले एमपी सरकार ने दिया झटका, पेट्रोल-डीजल पर लगेगा अतिरिक्त टैक्स

लडिजिटल डेस्क, भोपाल। नई साल की शुरुआत पर सरकार ने राज्य की जनता को एक बार फिर झटका दिया है। बता दें कि एमपी सरकार ने राज्य में मप्र मोटर स्पिरिट उपकर अध्यादेश के तहत पैट्रोल और हाईस्पीड डीजल पर एक-एक प्रतिशत उपकर लगाया है। इसके तहत राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में एकबार फिर वृद्धि हो जाएगी। जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार बढ़ने से देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी इजाफा हो रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता की मुश्किलें वैसे ही बढ़ रही हैं। दूसरी ओर एमपी सरकार भी अतिरिक्त टैक्स लगा चुकी है। सरकार ने 1 प्रतिशत उपकर लगाया है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।

बता दें कि पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमत ने केंद्र सरकार की परेशानी बढ़ा रही है। इसके लिए सरकार लगातार राज्य सरकारों से वैट कम करने के लिए भी बात कर रही है। साथ ही  पेट्रोल- डीजल को जीएसटी में शामिल करने की भी चर्चा चल रही थी, लेकिन इसी माह जीएसटी काउंसिलिग की बैठक में इसको लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। इस मामले पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इसके संकेत दिए थे।

वहीं एमपी सरकार ने मप्र मोटर स्पिरिट उपकर अध्यादेश के तहत पेट्रोल और हाईस्पीड डीजल पर एक-एक प्रतिशत उपकर बढ़ाकर दोनों ईंधनों को और मंहगा कर दिया है। ये दोनों उपकर आज रात 12 बजे से लागू होंगे। इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग के उप सचिव एसडी रिछारिया ने बताया कि ये उपकर लगाने की अधिसूचनाएं जारी कर दी गई हैं। शनिवार को पेट्रोल की कीमत 77.73 रुपए तथा डीजल की कीमत 66.67 रुपए प्रति लीटर थी। दोनों उपकर पेट्रोल-डीजल की बिना टैक्स लगाए मूल कीमत पर लगेगा।

सेस लगने का बाद कीमत

27 जनवरी को भोपाल में पेट्रोल 77.73 रुपए प्रति लीटर था। 1 प्रतिशत सेस लगाने पर कीमत 78.50 रुपए हो जाएगी। मतलब 77 पैसे कीमत बढ़ेगी। वहीं 27 जनवरी डीजल के दाम 66.67 रुपए प्रति लीटर थे। 1 प्रतिशत सेस लगाने पर कीमत 67.33 रुपए हो जाएगी। मतलब 66 पैसे बढेंगे।

Created On :   27 Jan 2018 9:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story