रवि राणा की शिकायत के बाद एडीजी पहुंचे अमरावती

ADG reached Amravati after Ravi Ranas complaint
रवि राणा की शिकायत के बाद एडीजी पहुंचे अमरावती
अमरावती रवि राणा की शिकायत के बाद एडीजी पहुंचे अमरावती

डिजिटल डेस्क, अमरावती। छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला राजापेठ उड़ानपुल से हटाने के बाद अंडरपास मार्ग पर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने के प्रकरण में राजापेठ पुलिस द्वारा रवि राणा पर भी मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में रहते अपने पर संगीन मामले दर्ज होने का मुद्दा उन्होंने विधानसभा में उठाया था। तब इस प्रकरण की जांच के लिए राज्य सरकार की तरफ से जांच कमेटी नियुक्त की गई थी। इसी प्रकरण की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महासंचालक (कानून व सुव्यवस्था) राजेंद्र सिंह रविवार 17 अप्रैल को अमरावती पहंुचे और उन्होंने दोपहर में रवि राणा का पुलिस आयुक्त कार्यालय में बयान दर्ज किया।

राजापेठ उड़ानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला लगाने के चार दिन बाद उस पुतले को मनपा प्रशासन द्वारा हटा दिया था। घटना के बाद मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर राजापेठ अंडरपास पर स्याही फेंकने और धक्कामुक्की करने की घटना घटित हुई थी। इस प्रकरण में कुल 11 लोगों पर मामले दर्ज किए गए थे। इनमें विधायक रवि राणा का भी समावेश था। लेकिन घटना के समय राणा अमरावती में ही नहीं रहने और उन पर संगीन मामले दर्ज होने पर उन्होंने यह मामला विधानसभा में उठाया था और गृहमंत्री से शिकायत की थी। तभी राज्य सरकार ने एक कमेटी नियुक्त की थी। इसी के चलते अतिरिक्त पुलिस महासंचालक राजेंद्र सिंह रविवार को अमरावती पहंुचे और दोपहर के समय उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय में रवि राणा से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। साथ ही मनपा आयुक्त पर स्याही फेंकने के मामले में रवि राणा से विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर रवि राणा ने राजनीतिक नेताअों के दबाव में आकर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा झूठे मामले दर्ज किए गए। इस कारण पुलिस आयुक्त सहित राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे पर कार्रवाई करने की मांग की।

मनपा आयुक्त का भी बयान दर्ज
स्याही फेंकने के प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महासंचालक राजेंद्र सिंह के नेतृत्ववाली जांच समिति ने विधायक रवि राणा के बाद दोपहर में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, अतिक्रमण विभाग के अजय बंसेले सहित अन्यों के बयान दर्ज किए। 
 

Created On :   18 April 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story