अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा- महाराष्ट्र की आर्थिक प्रगति में पुलिस भी साझेदार

ADG said: Police also partner in economic progress of Maharashtra
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा- महाराष्ट्र की आर्थिक प्रगति में पुलिस भी साझेदार
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा- महाराष्ट्र की आर्थिक प्रगति में पुलिस भी साझेदार

डिजिटल डेस्क, पुणे। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आस्थापना) संदीप विष्णोई ने सोमवार को कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के कारण आर्थिक प्रगति हो रही है। जिसकी पुलिस भी साझेदार है। इस बात को न भूलते हुए पुलिस अपने कर्तव्य को निभाने के लिए सदैव तैयार रहें। जिले की दौंड़ तहसील स्थित नानवीज में राज्य आरक्षित पुलिस बल (CRPF) प्रशिक्षण केन्द्र के 59 वें सत्र दीक्षांत समारोह में उन्होंने बयान दिया। उन्होंने जवानों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी होने के कारण राज्य की आर्थिक प्रगति हो रही है।

CRPF का दीक्षांत संचलन समारोह
राज्य पुलिस दल के सिपाही के नाते कानून व्यवस्था बरकरार रखना, नक्सलियों से लड़ना, आपदा के समय शीघ्र प्रतिसाद देते हुए सहायता करना, कठिन स्थिति में उचित प्रबंधन, भीड़ पर नियंत्रण आदि की बड़ी जिम्मेदारियां CRPF के जवानों पर हैं। दंगे अथवा अन्य स्थितियों में CRPF के पहुंचे बगैर पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक चैन की सांस नहीं ले पाते हैं। यह सच है। इसलिए जवान अपना कर्तव्य बाखूबी और पूरी जिम्मेदारियों के साथ निभाएं। साथ ही खुद का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी संभाले। संतुलित आहार लें। अपना वजन नियंत्रित रखें और बुरी लतों से दूर रहें। माता, पिता और पत्नी का आदर करें। घर का माहौल अच्छा रखें। विष्णोई ने जवानों को कई तरह की सलाह दी। 

बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले जवानों का सम्मान
प्रशिक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते शेहेबाज सय्यद (सोलापुर), गणेश टिमके (जालना), लक्ष्मण गिरी (जालना), रवींद्र गायकवाड़ (पुणे), गणेश बुरबुरे (सोलापुर), दिनेश चव्हाण ( नागपुर), प्रवीण रायबोले (नागपुर), प्रकाश कसलोड़ (धुले), अल्ताफ शेख (दौंड़), मारोती सालुंके (नागपुर) को सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षण के समय अंतर एवं बाह्य कक्षा में प्रथम क्रमांक हासिल करनेवाले लक्ष्मण गिरी (जालना) इस जवान को सम्मान की बैटन तथा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। CRPF की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अर्चना त्यागी, उप महानिरीक्षक संदीप कर्णिक, प्रकाश मुत्याल, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या मनिषा दुबुले, समादेशक श्रीकांत पाठक, रामचंद्र केंडे, तानाजी चिखले, आदी अधिकारी उपस्थित थे। विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. सुरेश मेखला ने प्रास्ताविक किया। नवप्रविष्ठ पुलिस सिपाही उमेश डिघोले ने दीक्षांत संचलन का नेतृत्व कर अनुशासनबध्द मानवंदना दी।

Created On :   4 Jun 2018 8:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story