- Home
- /
- पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को रिहा...
पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को रिहा करने आदिवासी वनवासी दलित महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। आदिवासी, वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ बुंदेलखण्ड जिला इकाई पन्ना तहसील रैपुरा के तत्वाधान में आज पूर्व मंत्री राजा पटैरिया की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यपाल के नाम तहसीलदार रैपुरा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख है कि दिनांक ११ दिसम्बर २०२२ को पन्ना जिले के पवई में एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राजा पटैरिया ने अपने वक्तव्य में कुछ बातें कहीं थीं लेकिन एक पंक्ति विशेष को दिखाकर सम्पूर्ण विषय की सत्यता एवं भावार्थ को समझे बिना गलत रूप से प्रसारित किया गया। जिसके बाद दिनांक १२ दिसम्बर २०२२ को राजा पटैरिया के विरूद्ध सत्ताधारी दल भाजपा की शह पर पवई थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था साथ ही सुबह राजा पटैरिया को उनके निवास स्थान हटा जिला दमोह से पन्ना पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है। संघ ने मांग की है कि पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को तुरंत रिहाकर फर्जी प्रकरण को वापिस लिया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में आदिवासी, वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Created On :   20 Dec 2022 5:53 PM IST