- Home
- /
- प्रशासन अलर्ट: मांजा से कटे मरीजों...
प्रशासन अलर्ट: मांजा से कटे मरीजों का पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में संक्रांति को लेकर भारी उत्साह है, लेकिन नायलॉन मांजा खूनी साबित हो रहा है। मंगलवार को ही एक 20 साल के युवक का गला नायलॉन मांजे से कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थिति को देखते हुए मेयो और मेडिकल अस्पताल में सर्जरी विभाग को पहले ही हाई अलर्ट सूचित कर दिया गया है।
मेयो में लेक्चरर रहेंगे ऑन कॉल
नायलॉन मांजे से कटने की घटना को लेकर कैजुअल्टी में सर्जरी वालों को अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है। साथ ही सभी लेक्चरर्स ऑन कॉल रहेंगे और इमरजेंसी होने पर पेशेंट खुद अटेंड करेंगे। इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में हमेशा एक लेक्चरर रहेंगे। कैजुअल्टी के ऊपर ही इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर है। यदि कोई बड़ी घटना होती है तो सीनियर डॉक्टर उसे तुरंत ट्रीट करेंगे। यदि कोई गंभीर मरीज आता है और तुरंत ऑपरेशन या सर्जरी की जरूरी है तो उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट कर इलाज शुरू कर दिया जाएगा, ताकि यह भी पता चल सके कि वह कोविड पेशेंट तो नहीं।
मेडिकल में डिजास्टर वार्ड में तैयारी
मेडिकल अस्पताल में भी पहले से 10 बेड का डिजास्टर वार्ड तैयार है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को रखा जाता है। इसके अलावा मेडिकल में सभी को अलर्ट रहने की जानकारी दे दी गई है।
लेक्चरर्स हाई अलर्ट पर
मांजे से कटने वाले मरीज हर साल आते हैं। इस बार भी लेक्चरर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं।
डॉ. सागर पांडे, उप अधीक्षक, मेयो
वार्ड तैयार
नायलॉन धागे से कटने की घटनाओं के लिए पहले से डिजास्टर वार्ड तैयार है। वहां पर पूरे टाइम डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे। आपातकालीन स्थिति में मरीज का रैपिड एंटीजन टेस्ट कर तुरंत सर्जरी की जा सकती है। डॉ. अविनाश गावंडे, अधीक्षक, मेडिकल अस्पताल
Created On :   14 Jan 2021 3:33 PM IST