- Home
- /
- भारियाओं के बहाने आदिवासियों को...
भारियाओं के बहाने आदिवासियों को साधने की तैयारी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। भारिया सम्मेलन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। पातालकोट के ग्राम रातेड़ में 24 मार्च को राज्य स्तरीय सम्मेलन होना है। करीब 50 लाख खर्च के अनुमानित बजट वाले उक्त सम्मेलन की अगुवाई प्रशासन के साथ भारिया विकास प्राधिकरण कर रहा है। यूं तो ये सरकारी आयोजन है, लेकिन राजनीति के गलियारे में इसे भारियाओं के साथ आदिवासियों को साधने की तैयारी माना जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले की आबादी का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा आदिवासी समुदाय का 36.81 प्रतिशत है। ग्रामीण आबादी में आदिवासी समुदाय की भागीदारी 45.99 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 11.12 प्रतिशत है।
आदिवासियों पर जोर क्यों
1. जिले में गोंडवाना बड़ा जनाधार है। पिछले चुनावों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपनी ताकत का अहसास भी करा चुकी है। पिछले माह हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भी लाखों की संख्या में आदिवासियों ने उपस्थिति देकर एकजुटता दिखाई थी। अब चुनाव को लेकर भी गोंडवाना के नेता क्षेत्र में सक्रिय हैं।
2. जिले में आदिवासियों के बीच कांग्रेस का भी बड़ा जनाधार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कमलनाथ अपने इस जनाधार को कायम रखने पिछले चार माह से सक्रिय हैं। अब तक 75 से अधिक गांवों में जाकर सभाओं के जरिए वे खासतौर से आदिवासी समुदाय के लोगों से मिल चुके हैं। जबकि भाजपा इस मुकाबले में फिलहाल अभी पीछे मानी जा रही है।
पिछले माह जिले में आदिवासियों के लिए ये घोषणाएं कर चुके सीएम:
- भोपाल में रानी कमलापति की विराट प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उनके महल का भी जीर्णोद्धार कराएंगे।
- संस्कृति विभाग गोंडी भाषा के शब्दकोष का प्रकाशन कराएगा।
- गोंड महासभा द्वारा चिन्हित तीर्थ स्थल को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया जाएगा।
- आदिवासी बच्चों को पहली से उच्च शिक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
- जबलपुर या भोपाल में गोंड सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
- आने वाले तीन साल में हर आदिवासी को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।
- आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले गोंडवाना के सपूतों का एक संग्रहालय बनाया जाएगा।
उक्त घोषणाएं सीएम ने 12 फरवरी को हर्रई में गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में की थी।
Created On :   21 March 2018 1:41 PM IST