प्रशासन कोविड पेशेंट की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर सख्ती से कार्यवाही करें - वित्त मंत्री श्री देवड़ा 1 जून से आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ खोला जाएगा कोरोना कर्फ्यू, जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न!

प्रशासन कोविड पेशेंट की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर सख्ती से कार्यवाही करें - वित्त मंत्री श्री देवड़ा 1 जून से आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ खोला जाएगा कोरोना कर्फ्यू, जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न!
प्रशासन कोविड पेशेंट की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर सख्ती से कार्यवाही करें - वित्त मंत्री श्री देवड़ा 1 जून से आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ खोला जाएगा कोरोना कर्फ्यू, जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर वित्त, वाणिज्यकर, योजना, आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कोविड पेशेंट की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर सख्ती से कार्यवाही करें। जिले में कोई भी क्षेत्र रेड जोन के अंतर्गत नहीं है। सभी क्षेत्र रेड जोन से बाहर हैं। कोविड-19 का सख्ती से पालन करवाने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ सभी की है। प्रशासन को विशेष तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि दुकानों पर निरीक्षण के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के समय शालीनता के साथ व्यवहार किया जाए।

अनुचित शब्द का प्रयोग प्रशासन ना करें। व्यापार के संबंध में अलग से एक एसओपी जारी की जाएगी। शनिवार एवं रविवार व्यापार बंद रहेगा। होटल के संबंध में होम डिलीवरी की व्यवस्था चालू रहेगी। नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि मिठाई की दुकानों पर जितने भी पुराने मिठाइयों का भंडार है उसको तुरंत नष्ट करवाए, ताकि एक्सपायरी डेट की मिठाई कोई ना बेचे।

मंडी के लिए भी सभी अलग-अलग मंडियों में अलग-अलग एसओपी बनाई गई हैं। इसके साथ ही मंदसौर मंडी में 1 सप्ताह तक जिले से बाहर का व्यक्ति अपना माल बेचने के लिए नहीं आएंगे। 1 सप्ताह के पश्चात जो भी निर्णय होगा प्रथक से जारी किए जाएंगे। बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र सिंह राजावत, एसडीएम श्री बिहारी सिंह, श्री नानालाल अटोलिया, मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर, व्यापारी, समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Created On :   31 May 2021 8:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story