जिप व नप चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर 

Administration tightens its back regarding zip and nap elections
जिप व नप चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर 
हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई  जिप व नप चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा सहित जिला परिषद और नगरपरिषद पर प्रशासक राज आने के बाद और आगामी चुनावों को देखते हुए जिप व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस रिकार्ड पर रहे बदमाशों पर प्रतिबंधक कार्रवाई के साथ हिस्ट्रीशिटरों पर भी तडीपारी सहित विविध कार्रवाई की जा रही है। अमरावती जिला परिषद के सदस्यों का 23 मार्च को कार्यकाल समाप्त होने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने प्रशासक के रूप में कामकाज संभाल लिया है। हालही में जिला परिषद व पंचायत समिति की प्रभागरचना प्रारूप घोषित हुई है।

आगामी समय में कभी भी जिला परिषद और मनपा के चुनाव लग सकते है। इसे देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जिप के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के शासकीय आवास खाली करवाने के बाद अब उनके नाम के फलक दिखाई न दे इसके लिए वहां से प्रशासन द्वारा नाम हटाने के बाद पट्‌टी लगा दी गई है। वहीं ग्रामीण पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधिक गतिविधियों में सक्रीय रहे और पुलिस रिकार्ड पर बदमाशों पर तडीपारी के अलावा प्रतिबंधक कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई चुनाव के समय की जाती है। 

Created On :   16 Jun 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story