वेंटीलेटर के सहारे मृत को जिंदा बताने वाले अस्पतालों की खैर नहीं, रखी जाएगी कड़ी नजर

Administration will keep eye on Hospitals who keeps dead person on ventilator
वेंटीलेटर के सहारे मृत को जिंदा बताने वाले अस्पतालों की खैर नहीं, रखी जाएगी कड़ी नजर
वेंटीलेटर के सहारे मृत को जिंदा बताने वाले अस्पतालों की खैर नहीं, रखी जाएगी कड़ी नजर

डिजिटल डेस्क नागपुर। मृत व्यक्ति को वेंटीलेटर के सहारे कुछ दिनों तक जिंदा बता लाखों रुपए वसूलने की शिकायतें अक्सर सुनने को मिलती हैं। इस तरह की शिकायतें प्रशासन के पास भी पहुंचती हैं। अब जिला प्रशासन वेंटीलेटर के सहारे मृतक को जिंदा बताने वाले अस्पतालों पर नजर रखेगा। संदेह या आपत्ति होने पर ऐसे अस्पतालों की शिकायत भी जिला प्रशासन के पास की जा सकती है। जिला प्रशासन चैरिटी के नाम पर रोगियों से मोटी फीस वसूलने वाले चैरिटेबल अस्पतालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।

मातम में डूबा परिवार देता है मोटी रकम
वेंटीलेटर के नाम पर लाखों रुपए फीस वसूलने की शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंच रही है। सर्जरी के दौरान इस्तेमाल हुई चीजें फिर से उपयोग करने की भी शिकायतें मिली हैं। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद ने ऐसे मामलों पर नजर रखने व शिकायत मिलने पर इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक वेंटीलेटर पर रखे 95 फीसदी तक लोगों की कुछ दिनों बाद मौत हो जाती है। कुछ रोगियों की तो 30 से 40 दिन बाद ही मौत हो जाती है। पहले ही सदमें में रहने वाले परिवार को अस्पताल की मोटी फीस का बोझ भी उठाना पड़ता है। यह मामला मेडिकल प्रैक्टिस से जुड़ा होने से आम आदमी को इसकी बारीकियां पता नहीं रहतीं। पीड़ित परिवार सिवाय मातम मनाने के अलावा कुछ नहीं कर सकता। जिला प्रशासन भी इसमें बहुत कुछ नहीं कर पाता।

फर्जी मामलों पर रहेगी नजर
फर्जी मामलों की रोकथाम के लिए जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद पुख्ता कदम उठाएगा। वेंटीलेटर से संबंधी शिकायत जिला प्रशासन के पास आने पर संबंधित अस्पताल पर नजर रखी जाएगी। इसी तरह सर्जरी के दौरान रोगी को संबंधित चीजें नहीं लगाने की शिकायतों का भी संज्ञान लिया जाएगा।

चैरिटी के नाम पर मिलती है रियायत
शहर में दो दर्जन से ज्यादा चैरिटेबल अस्पताल हैं। सरकार की ओर से इन्हें जमीन, बिजली, पानी व जरूरी सुविधाएं रियायती दर पर मिलती हैं। गरीबों व कम आय वालों के लिए यहां 10 फीसदी बेड हमेशा आरक्षित रखने का प्रावधान है। गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों का मुफ्त में इलाज करना है। साथ ही अन्य रोगियों से निजी अस्पताल की अपेक्षा कम फीस लेनी है। चूंकि सभी चैरिटेबल अस्पतालों में चिकित्सा संबंधी रेट बोर्ड नहीं होने से रोगी से ज्यादा फीस लेनी की शिकायतें हैं। इन अस्पतालों में सरकारी योजनाओं की जानकारी भी सूचना फलक पर होनी चाहिए।

वेंटीलेटर का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए
सचिव जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद भास्कर तायडे के मुताबिक वेंटीलेटर के दुरुपयोग की शिकायतें रोगी के परिजनों से मिलती हैं। अब ऐसे अस्पतालों पर हमारी नजर रहेगी। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। जांच में सुविधा हो, इसलिए परिषद के डॉक्टर सदस्य की मदद ली जाएगी। चैरिटेबल अस्पतालों में रेट बोर्ड लगाना होगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी सूचना फलक पर देनी होगी। गरीबी रेखा से नीचे के रोगियों का मुफ्त इलाज (दवा छोड़कर) होना चाहिए। जरूरतमंद को बेहतर सेवा देने का हमारा उद्देश्य है। रोगी की लूटखसोट नहीं होनी चाहिए। पीड़ित अस्पतालों की शिकायत कर सकता है।

Created On :   7 Dec 2018 12:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story