दो वर्ष बाद जागा प्रशासन, कोचिंग क्लासेस को 7 दिन का अल्टीमेटम

Administration woke up after two years, 7 days ultimatum to coaching classes
दो वर्ष बाद जागा प्रशासन, कोचिंग क्लासेस को 7 दिन का अल्टीमेटम
अमरावती दो वर्ष बाद जागा प्रशासन, कोचिंग क्लासेस को 7 दिन का अल्टीमेटम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर में डिपो राेड पर शिवाजी कॉम्प्लेक्स में लगी आग की घटना से सबक लेकर मनपा प्रशासन की 2 साल बाद नींद खुली है। घटना के बाद से शहर के कोचिंग क्लासेस के फायर ऑडिट को लेकर कार्रवाई की तैयारी मनपा प्रशासन द्वारा शुरू कर दी है। कोचिंग क्लास की सूची तैयार कर उन्हें एक सप्ताह का समय देने के बाद नोटिस देकर कार्रवाई की तैयारी अधिकारियों द्वारा की जा रही है।  जानकारी के मुताबिक दो वर्ष पूर्व गुजरात के सूरत शहर के कोचिंग क्लास में भीषण आग लग गई थी। उस समय इमारत से अपनी जान बचाने नीचे कूदते समय कुछ छात्रों की मौत हो गई थी। 

घटना के बाद शासन निर्देश पर अमरावती मनपा ने शहर के सभी कोचिंग क्लासेस के संचालकों को फायर ऑडिट करवाना अनिवार्य किया था। साथ ही आपात समय में बचाव की सुविधा भी अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी थी। उस समय मनपा प्रशासन की तरफ से कोचिंग क्लास के संचालकों को हर क्लास में विद्यार्थियों की संख्या आसन पध्दति के मुताबिक, आपात समय में वहां मार्ग की व्यवस्था रहना, वाहन पार्किंग और एक क्लास छूटने के बाद दूसरा क्लास शुरू होने में 15 मिनट का अंतर रहना आदि नियम लागू किए थे। इस पर कोचिंग क्लासेस के संचालकों ने आंदोलन भी किए थे लेकिन फायर ऑडिट के साथ नियम अनिवार्य किए थे।

उस समय शहर में 110 शहर के कोचिंग क्लासेस के संचालकों ने नियमानुसार मनपा से अनुमति लेकर कोचिंग क्लास शुरू किए थे।  पश्चात कोरोना संक्रमण के चलते सभी कोचिंग क्लास दो वर्ष के लिए बंद थे। दो वर्ष के दौरान किसी भी संचालकों ने ऑडिट नहीं करवाया लेकिन हाल ही में शिवाजी कॉम्प्लेक्स में लगी आग के समय इस इमारत के कोचिंग क्लासेस से 200 विद्यार्थी सुरक्षित बाहर निकालने के बाद फिर से फायर ऑडिट का मामला गरमाने लगा है। साथ ही बचाव की सुविधा भी हर कोचिंग क्लास में उपलब्ध रहना अनिवार्य रहने से मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के निर्देश पर फिर से कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई है। 

कोरोना काल के बाद सभी पाबंदिया हटने पर अब शहर में 150 से अधिक कोचिंग क्लासेस रहने की संभावना जताई जा रही है। फायर ऑडिट न रहने से मनपा ने दो वर्ष पूर्व की 110 कोचिंग क्लासेस की सूची निकालकर इन सभी संचालकों को एक सप्ताह का फायर ऑडिट के लिए समय देने का निर्णय लिया है। पश्चात जिन लोगों द्वारा इस पर अमल नहीं किया जाता है उन्हें नोटिस थमाने की तैयारी है और पश्चात उन पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कितने लोग इस पर अमल करते है। 

Created On :   13 April 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story