नागपुर स्थित कोराडी तालाब के संवर्धन के लिए मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी

administrative approval given for the extension of Koradi pond
नागपुर स्थित कोराडी तालाब के संवर्धन के लिए मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी
नागपुर स्थित कोराडी तालाब के संवर्धन के लिए मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मंत्रिमंडल ने नागपुर के महानिर्मिती कंपनी (महाजेनको) के कोराडी तालाब के संवर्धन के लिए प्रशासकीय मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के नेशनल प्लान फॉर कंजर्वेटिव ऑफ एक्वेटिक इको-सिस्टम (एनपीसीए) के तहत यह मंजूरी दी गई है। शहरी और अर्धशहरी इलाकों के तालाबों का संवर्धन और प्रबंधन करना योजना का मूल उद्देश्य है। योजना के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और महानिर्मिती कंपनी 60:40 के अनुपात में राशि देगी। योजना के इस काम के लिए 26 करोड़ 21 लाख रुपए केंद्र सरकार खर्च करेगी। इसमें से 8 करोड़ 74 लाख 39 हजार 600 रुपए की पहली किश्त प्रदेश सरकार को मिल चुकी है। जबकि महानिर्मिती कंपनी को 17 करोड़ 48 लाख रुपए खर्च करना है। इसमें से 3 करोड़ 49 लाख 75 हजार 840 रुपए की पहली किश्त देने को मंजूरी प्रदान की गई है। योजना के तहत तालाब में प्रदूषण रोकने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएंगे। अपशिष्ट जल प्रबंधन, तालाब परिसर में वृक्षारोपण समेत कई काम होंगे।

मेडिकल क्षेत्र के 17 पद लोकसेवा आयोग से बाहर 

सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के महाराष्ट्र चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा वर्ग अ में आने वाले सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और विशेषज्ञ समेत 17 विभिन्न पदों को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के दायरे से निकाल दिया गया है। इन पदों पर अगले तीन साल तक स्वतंत्र चयन मंडल द्वारा भर्ती की जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Created On :   18 Sep 2018 6:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story