10 पंचायतों में प्रशासक राज, माह के अंत में 31 अन्य ग्रापं का खत्म हो रहा कार्यकाल

Administrator Raj in 10 panchayats, the tenure of 31 other villages is ending at the end of the month.
10 पंचायतों में प्रशासक राज, माह के अंत में 31 अन्य ग्रापं का खत्म हो रहा कार्यकाल
अमरावती 10 पंचायतों में प्रशासक राज, माह के अंत में 31 अन्य ग्रापं का खत्म हो रहा कार्यकाल

डिजिटल डेस्क,अमरावती।  स्थानीय संस्थाओं के चुनाव कभी कोरोना तो कभी राजनीतिक कारणों की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से मई की शुरुआत में ही कुल 270 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अब इन सभी ग्राम पंचायतों में लंबे समय तक प्रशासक राज चलता दिखाई देने की स्थिति निर्माण हो गई है। 

जिले की 10 ग्राम पंचायतों में सोमवार से प्रशासक राज शुरू हुआ। जबकि आगामी 28 मार्च को 31 अन्य ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।  इन ग्राम पंचायतों पर भी प्रशासक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि 28 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल नवंबर में ही समाप्त हो चुका है। इसी तरह 201 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल अप्रैल की विविध तारीखों को समाप्त होने वाला है। जिस कारण अगले छह माह तक इन स्थानीय संस्थाओं पर प्रशासक कामकाज संभालते दिखाई देंेगे। इसके पहले वर्ष 2020 में कुल 528 ग्राम पंचायतों पर प्रशासकों की नियुक्ति की गई थी। 

जिले में यह दूसरा अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में पंचायतों का कामकाज प्रशासकों के हवाले किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से इन सभी ग्राम पंचायतों में चुनावी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई थी। प्रभाग रचना सहित आरक्षण ड्रॉ की प्रक्रिया को लेकर नियोजन किया जा रहा था, लेकिन ग्राम विकास विभाग की ओर से प्राप्त हुए नए आदेश के बाद संपूर्ण प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।

Created On :   16 March 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story