1 जुलाई से शुरू होगी कक्षा 11वीं की एडमिशन

Admission for class 11th will start from July 1
1 जुलाई से शुरू होगी कक्षा 11वीं की एडमिशन
1 जुलाई से शुरू होगी कक्षा 11वीं की एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर में कक्षा 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस प्रक्रिया में जूनियर कॉलेजों और हाईस्कूलों को अपना पंजीकरण कराना होगा। 1 जुलाई से शिक्षा उपसंचालक कार्यालय द्वारा दी गई लिंक पर कॉलेज अपना पंजीकरण करेंगे। हालांकि विद्यार्थियों  के लिए अब तक गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार 15 जुलाई से विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। आवेदन का दूसरा हिस्सा वे 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद भर सकेंगे। 

प्रवेश राउंड की मर्यादा नहीं
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कॉलेजों को उपसंचालक कार्यालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार ही शाखा, माध्यम, प्रवेश शुल्क, सीट संख्या जैसी सभी सूचना भरने के निर्देश हैं। यदि इसमें कोई बदलाव हो, तो उन्हें उपसंचालक कार्यालय को सूचित करना होगा। कॉलेजों को हिदायत है कि वे उपसंचालक कार्यालय न आएं, बल्कि मोबाइल या विभाग द्वारा दिए गए वाट्सएप नंबर पर ही जरूरी दस्तावेज भेजें। इस प्रवेश प्रक्रिया में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियम लागू होंगे।  सबसे खास बात है कि इस बार प्रवेश राउंड की मर्यादा हटा दी गई है। खाली सीटों के अनुरूप अतिरिक्त राउंड दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को आवेदन भरने, ब्रोशर देने, शुल्क वसूलने जैसे काम ऑनलाइन मोड में ही करने होंगे।

पिछले साल ऐसी थी स्थिति  
शैक्षणिक सत्र 2019-20 में करीब आधी सीटें खाली रह गई थीं। नागपुर के 190 हाईस्कूल व जूनियर कॉलेजों में आर्ट, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल शाखा की 58 हजार 240 सीटें थीं, जिसमें पहले 3 राउंड में 22 हजार 501 िवद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। 35 हजार 741 सीटें रिक्त रह गईं। इसके बाद भी शिक्षा विभाग को कई विशेष राउंड आयोजित करने पड़े। आखिरी राउंड के बावजूद 21 हजार 282 सीटें खाली रह गईं। इसके पहले के वर्ष में भी खाली सीटों का आंकड़ा ज्यादा होने से संस्था चालक ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया रद्द करते हुए ऑफलाइन प्रवेश की मांग करने लगे, लेकिन राज्य सरकार ने इस मांग को ठुकराते हुए नए नियमों के साथ ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की है। अब शिक्षा उपसंचालक कार्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

Created On :   30 Jun 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story