मेंबरशिप फीस बकाया रखने वाले वकीलों की रद्द होगी सदस्यता

Advocate licenses will get canceled who are not paying membership fee
मेंबरशिप फीस बकाया रखने वाले वकीलों की रद्द होगी सदस्यता
मेंबरशिप फीस बकाया रखने वाले वकीलों की रद्द होगी सदस्यता

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नागपुर ने 3 वर्षों से अधिक मेंबरशिप फीस बकाया रखने वाले वकीलों की संगठन से सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया है। एचसीबीए की कार्यकारिणी ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे अगले दस दिनों में अपने पर बकाया चार्ज भरें अथवा मेंबरशिप गंवाने के लिए तैयार रहें। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संगठन में निष्क्रिय सदस्यों की संख्या 1500 के करीब है। संगठन में कुल 3500 वकील सदस्य हैं। बीते कई वर्षों से वकीलों के एक बड़े वर्ग ने संगठन सक्रियता नहीं दर्शाई है, यहां तक कि अपनी मेंबरशिप फीस तक अदा नहीं की है। 

उल्लेखनीय है कि वकीलों को एचसीबीए की मेंबरशिप लेने पर आईडी कार्ड, मुफ्त लाइब्रेरी, क्यूबिकल जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं। मेंबरशिप खत्म होने के बाद उन्हें यह सुविधाएं नहीं दी जाएंगी। संगठन अध्यक्ष एड.अनिल किल्लोर ने कहा है कि वकील इस मुहिम को नकारात्मक तरीके से न लें, बल्कि इसे संगठन में जारी एक प्रकार का ऑडिट ही समझें। पंजीकृत सदस्यों की सूची बहुत बड़ी हो गई है। ऐसे में हर सदस्य से व्यक्तिगत रूप से संपर्क रख पाना संभव नहीं है। संगठन सचिव एड.प्रफुल्ल खुबालकर ने दावा किया कि एचसीबीए में लगातार नए वकील सदस्यता ले रहे हैं। बीते डेढ़ वर्ष में एक हजार नए वकील संगठन से जुड़े हैं। सूची को अपडेट करने के लिए एचसीबीए यह मुहिम छेड़ रहा है। 

शहर में 3 कपास खरीदी केंद्र शुरू
नागपुर जिले के पारशिवनी, सावनेर व कोहली में कपास खरीदी केंद्र शुरू किए गए हैं। राज्य सहकारी कपास उत्पादक पणन महासंघ के विभागीय प्रबंधक की और से बताया गया कि समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी करने के लिए नागपुर में 3 व वर्धा जिले में 2 ऐसे पांच केंद्र शुरू किए गए हैं। किसान इन केंद्रों में अपना कपास बेच सकता है। निधि सीधे किसान के बैंक खाते में जमा होगी। इसके लिए किसान को सात-बारा उतारा, आधार कार्ड व बैंक पासबुक के पहले पेज की जेराक्स कपास पणन महासंघ में जमा करनी होगी।  

Created On :   22 Feb 2019 11:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story