एयरोमॉडलिंग इंस्ट्रक्टर ने लकड़ी से बनाया 1 ग्राम का इनडोर विमान

Aeromodeling instructor built 1 gram indoor aircraft out of wood
एयरोमॉडलिंग इंस्ट्रक्टर ने लकड़ी से बनाया 1 ग्राम का इनडोर विमान
एयरोमॉडलिंग इंस्ट्रक्टर ने लकड़ी से बनाया 1 ग्राम का इनडोर विमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के एयरोमॉडलिंग इंस्ट्रक्टर राजेश जोशी ने 1 ग्राम वजन का विमान बनाने का दावा किया है। उनका कहना है कि यह भारत का सबसे छोटा विमान है। इसके पंख 21 सेमी व बॉडी 29 सेमी की है।  इसके पहले वे 3 व 1.5 ग्राम वजन का विमान भी बना चुके हैं। विमान को तैयार करने में एक सप्ताह का समय लगा। बालसा लकड़ी से तैयार किए गए 1 ग्राम वजन के इनडोर विमान की खासियत है कि इस रबर से लोड करके छोड़ा जाता है। श्री जोशी ने बताया  हमेशा विद्यार्थियों को भी नए मॉडल कम से कम दाम में बनाने के लिए प्रेरित करता हूं। 1 ग्राम का विमान बनाने में तीन विद्यार्थी निशाद गेडाम, निहार रड़के और  निखिल वाठ ने साथ दिया है। श्री जोशी 1 ग्राम के विमान का प्रमाणपत्र प्राप्त करने और नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित एजेंसी को भेजने वाले हैं। 

Created On :   4 Dec 2020 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story