कोर्ट मैरिज कर दुल्हन संग बाहर निकल रहा था दूल्हा और फिर हुआ ये...

After Court Marriage groom got arrested by the Mumbai police
कोर्ट मैरिज कर दुल्हन संग बाहर निकल रहा था दूल्हा और फिर हुआ ये...
कोर्ट मैरिज कर दुल्हन संग बाहर निकल रहा था दूल्हा और फिर हुआ ये...

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में शादी कर पत्नी के साथ कोर्ट से बाहर निकले दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल दूल्हे पर आरोप था कि उनसे मोबाइल फोन की चोरी की है। महानगर के टिलक नगर इलाके में रहनेवाली एक महिला ने पिछले दिनों पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। 

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पुलिस को मोबाइल फोन छिनने वाले मोटरसाइकिल सवार युवाओं के चेहरे व गाड़ी का नंबर मिल गया। इसके आधार पर पुलिस ने पहले घर जाकर आरोपियों के बारे में पता किया फिर बांद्रा कोर्ट जाकर आरोपी अजय धोटे को गिरफ्तार कर लिया।

धोटे की मोबाइल चोरी की करतूत जानकर उसकी पत्नी व रिश्तेदार हैरान रह गए। पुलिस ने इस दौरान धोटे के साथी अल्ताफ मिर्जा को भी गिरफ्तार किया। शादी के एक दिन पहले इन दोनों ने चेंबूर इलाके में रात के नौ बजे फोन पर बात करते हुए पैदल चल रही महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया था। सौभाग्य से दोनों आरोपियों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई और उसमे गाड़ी का नंबर भी नजर आ रहा था। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया।

Created On :   23 Dec 2018 12:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story