- Home
- /
- सफेलकर पर नकेल के बाद अब डेकाटे...
सफेलकर पर नकेल के बाद अब डेकाटे गैंग पर मकोका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी के कुख्यात अपराधी रंजीत सफेलकर और उसके गिरोह पर नकेल कसने के बाद एक और गिरोह पर शहर पुलिस ने मकोका की कार्रवाई की है। कई लोगों की संपत्ति हथियाने वाले कुख्यात बदमाश राकेश डेकाटे और उसकी गैंग के सदस्यों पर यह कार्रवाई की गई है। गिरोह का मुखिया राकेश, महेश और मदन सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गिरोह के दो फरार आरोपियों में से पुलिस ने 2 जुलाई को एक आरोपी नरेश वासुदेवराव ठाकरे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जिन पर मकोका की कार्रवाई की गई, उसमें गिरोह का सरगना राकेश डेकाटे (42), उसका छोटा भाई मुकेश डेकाटे (40), उज्ज्वल नगर सोनेगांव, महेश गणेश साबणे (45), मदन चंद्रकांत काले (62) और नरेश ठाकरे, पांडे ले-आउट खामला निवासी का समावेश है।
संपत्ति अपने नाम कर लेता था
गिरोह का मुखिया राकेश डेकाटे पहले चेन स्नैचिंग करता था। स्नैचिंग से उसने काफी गहना जमाकर अपार संपत्ति जमा कर ली। उसके बाद वह अवैध साहूकारी करने लगा। कर्ज देते समय स्टॉम्प पेपर पर संपत्ति का ब्यौरा लिखवा लेता था, फिर फर्जी दस्तावेज बनाकर चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर कर्ज वसूली करता था। जो लोग कर्ज नहीं लौटा पाते थे, उनकी संपत्ति पर गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर कब्जा कर संपत्ति अपने नाम कर लेता था।
वृद्ध ने सीधे आयुक्त से की शिकायत
धंतोली थाने में राकेश डेकाटे व उसके गिरोह के खिलाफ एक वृद्ध ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें राजेश ने साजिश कर वृद्ध की संपत्ति को हड़पने की कोशिश की। वृद्ध ने ने सीधे पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार से शिकायत की। उसके बाद डेकाटे गैंग की जांच अपराध शाखा पुलिस को सौंपी गई। इस गैंग के खिलाफ धंतोली थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरोह का मुखिया राकेश, महेश और मदन सेंट्रल जेल में बंद हैं। मुकेश डेकाटे और नरेश ठाकरे फरार थे। नरेश को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह पुलिस रिमांड पर है। गिरोह का रिकॉर्ड खंगालकर मकोका की कार्रवाई सहायक पुलिस अायुक्त कार्यकर्ते ने की।
गिरोह से पीडि़त लोग खुलकरसामने आएं
पुलिस ने डेकाटे गैंग से पीड़ित लोगों को खुलकर सामने आने का आह्वान करते हुए कहा है कि, वे शिकायतें अपराध शाखा पुलिस के कार्यालय में दे सकते हैं। उन्हें न्याय दिया जाएगा।
3 करोड़ का मांगा था हफ्ता
अवैध साहूकारी के चलते राकेश डेकाटे और उसके गिरोह ने एक मेडिकल स्टोर्स के संचालक का अपहरण कर रिवाल्वर का डर दिखाकर 3 करोड का हफ्ता मांगा था। उस समय प्रतापनगर पुलिस ने राकेश डेकाटे को इस मामले में गिरफ्तार किया था। मेडिकल दुकानदार ने राकेश डेकाटे से करीब 1 करोड 18 लाख रुपए उधार लिया था। तीन वर्ष में राकेश ने उस दुकानदार से करीब 1 करोड 80 लाख रुपए वसूल किए थे। अक्टूबर 2019 में राकेश डेकाटे ने दुकानदार सचिन बडजाते के भाई श्रेयांश बड़जाते का अपहरण किया था। एकांत में ले जाकर उसके परिवार से 3 करोड़ का हफ्ता मांगा था। पीड़ित के भाई ने प्रताप नगर थाने में शिकायत की थी।
Created On :   5 July 2021 1:53 PM IST