- Home
- /
- प्रस्ताव मंजूर करने का आश्वासन...
प्रस्ताव मंजूर करने का आश्वासन मिलने के बाद खोला ग्रापं कार्यालय का ताला

डिजिटल डेस्क, येवदा(अमरावती)। दर्यापुर तहसील के येवदा ग्राम पंचायत कार्यालय में सात वर्ष से सिपाही पद पर कार्यरत कुलदीप भालतड़क गत 20 जून से खुद को नियमित करने की मांग को लेकर अनशन कर रहा था। दो दिन तक जब उससे कोई मिलने नहीं आया तो उसकी मां ने कार्यालय को ताला लगा दिया था। अब मामले को लेकर ग्राम सचिव, विस्तार अधिकारी आैर सरपंच विशेष सभा बुलाकर प्रस्ताव मंजूर करने का लिखित आश्वासन दिया गया तब जाकर कार्यालय का ताला खोला गया। हालांकि मांग पूरी न होने तक अनशन जारी रखने की चेतावनी दी गई है। सिपाही ने ग्रापं कार्यालय से भेजा नोटिस लेने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि येवदा ग्राम पंचायत में 7 वर्षो कार्यरत कुलदीप भालतड़क ने 20 जून से ग्राम पंचायत प्रशासन के विरोध में अन्नत्याग आंदोलन शुरू है।
आंदोलन को दो दिन पूरे होकर बुधवार को तीसरे दिन भी संबंधित कोई अधिकारी अनशन स्थल पर न पहुंचने से अनशनकर्ता की संतप्त मां ने ग्राम पंचायत कार्यालय को ताला ठोंक दिया। कुलदीप की मां द्वारा कार्यालय को ताला ठोंकने के बाद सरपंच, ग्राम सचिव आैर विस्तार अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिनियम के प्रावधान के मुताबिक ग्रापं कर्मचारी को नियमित करने के अधिकार ग्राम पंचायत की मासिक सभा को है। इस कारण यह मासिक सभा में निणय होना आवश्यक है। इसलिए गुरुवार 23 जून को विशेष मासिक सभा का आयोजन कर इस सभा में उपरोक्त मांग पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। जिसमें सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इस कारण कुलदीप आंदोलन समाप्त करें। लिखित आश्वासन मिलने पर अनशनकर्ता की मां ने ग्रापं कार्यालय का ताला खोल दिया। लेकिन अनशनकर्ता ने जब तक उसकी मांग मंजूर नहीं हो जाती तब तक अपना अन्नत्याग आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।
Created On :   23 Jun 2022 3:35 PM IST