- Home
- /
- कार से टकराने पर पहले गरीब के ठेले...
कार से टकराने पर पहले गरीब के ठेले से उठाकर फेंके नारियल, जी नहीं भरा तो ठेला ही उलट दिया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला प्रोफेसर एक गरीब के ठेले पर रखे नारियल को उठाकर फेंक रही हैं तथा ठेले को भी उलट दिया। ये पूरा मामला भोपाल के बरखेड़ी का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक ये नहीं मालूम हुआ है कि ये महिला प्रोफेसर किस कॉलेज की है।
बताया जा रहा है कि महिला प्रोफेसर ठेले से टकरा गई थीं। जिसके बाद अपना आपा खो बैठीं और ठेलेवाले पर अपना गुस्सा उतारते हुए उसका ठेला ही उलट दिया। सोशल मीडिया पर महिला प्रोफेसर की जमकर आलोचना हो रही है, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एबीपी न्यूज चैनल के रिपोर्टर ब्रजेश राजपूट ने ट्वीट कर लिखा कि भोपाल में सब्ज़ी ठेले वाले से लड़कर चर्चित हुईं कालेज की मैडम का एक और वायरल वीडियो आया है जिसमें वो फुल दादागिरी में दिखी, गरीब का ठेला ही उलट दिया।
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) January 11, 2022
भोपाल पुलिस कमिश्नर ने लिया संज्ञान
आपको बता दें कि महिला प्रोफेसर की दबंगई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता लिया है। बता दें कि भोपाल पुलिस कमिश्नर की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भोपाल पुलिस द्वारा संज्ञान में लिया गया, जिसमें दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया व उचित कार्रवाई की गई है।
— Commissioner of Police, Bhopal (@CP_Bhopal) January 11, 2022
Created On :   11 Jan 2022 8:03 PM IST