- Home
- /
- चरवाहे की हत्या कर लाश कुएं में...
चरवाहे की हत्या कर लाश कुएं में फेंकी

डिजिटल डेस्क, शिरजगांव कसबा (अमरावती)। चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा थाना अंतर्गत आने वाले करजगांव के इंद्रानगर निवासी 69 वर्षीय चरवाहे की सोमवार 16 मई को सुबह गांव के पास एक कुएं में लाश दिखने से सनसनी मच गई। मृतक चरवाहे का नाम कलमू गाजू मरसकोल्हे (69) है। कलमू पिछले पांच दिन से घर से लापता था। उसके सिर पर कुल्हाड़ी का वार दिखाई दिया है। इससे प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का होने की बात ध्यान में आने पर शिरजगांव पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार कलमू मरसकोल्हे गुरुवार 12 मई को बकरियां चराने गया था लेकिन वह घर वापस न लौटने पर उसके परिजनों ने शिरजगांव थाने में कलमू के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस दिन से कलमू लापता हुआ उसी दिन से उसकी बकरियां भी गायब हो गई थीं। पुलिस ने उसकी तलाश आरंभ की थी इसी बीच सोमवार 16 मई की सुबह सिंधी सोंगथाना परिसर में जहां बांध के लिए खेती आवंटित की गई है वहां के एक खेेत के कुएं में कलमू की लाश तैरती दिखाई दी। सिर पर कुल्हाड़ी का वार दिखाई देने से कलमू के परिजनों ने उसकी मृत्यु में हत्या का संदेह व्यक्त किया। शिरजगांव पुलिस ने फिलहाल मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज कर कलमू के शव को पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल भेज दिया है।
Created On :   17 May 2022 1:11 PM IST