- Home
- /
- शादी के बाद गांव पहुंचते ही...
शादी के बाद गांव पहुंचते ही दूल्हा-दुल्हन की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सीधी। शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर जैसे ही गांव पहुंचा तो रास्ते में ही वाहन रोककर दर्जन भर लोगों ने पिटाई कर दी। इस दौरान बारात में शामिल अन्य लोग जब बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने दुल्हन समेत कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना कोतवाली अंतर्गत ग्राम मझरेटी की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मझरेटी निवासी रामनरेश मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश मिश्रा की बारात शनिवार को ग्राम इटहा खड्डी चौकी गई थी। जहां बारात में वर पक्ष द्वारा मझरेटी से ही परिवार के बबलू पिंकू मिश्रा का डीजे किया गया था। बारात निर्धारित समय रात 9 बजे पहुंच गई थी लेकिन डीजे वाहन को इटहा पहुंचने में रात 11 बज गये। डीजे के देरी से पहुंचने के कारण कुछ युवा बाराती नाराज हो गये। बताया गया कि बारात में शामिल प्रमोद पयासी व उनक साढ़ू द्वारा डीजे वाहन चालक के साथ मारपीट कर दी गई। जिससे चालक सावंत मिश्रा नाराज हो गया और डीजे वाहन को लेकर वापस लौट आया।
उधर, चालक के साथ मारपीट किये जाने से डीजे मालिक व परिवार के लोग नाराज हो गये। जब बारात इटहा से विदा होकर दोपहर करीब 1 बजे मझरेटी कोठार पहुंची तो परिवार के दर्जन भर लोग पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3301 एवं आटो क्रमांक एमपी 53 ए 1747 में लाठी के साथ दूल्हा दुल्हन के वाहन के सामने बीच सड़क पर पिकअप को बेड़ा लगाकर रोंक दिया गया। इस दौरान एक, दो और बारात के वाहन मौके पर पहुंच गये इन्हें भी रोंक लिया गया। दूल्हा दुल्हन व बाराती कुछ समझ पाते कि आरोपी बारातियों को वाहन से उतारकर लाठी से मारपीट करने लगे। बताया गया है कि मारपीट होने के दौरान ही कोतवाली टीआई अपने बल के साथ उसी मार्ग से देहात की ओर जा रहे थे। घटना देखते ही पुलिस का वाहन मौके पर रूक गया। मामले को शांत कराने के बाद आरोपियों को पकड़कर कोतवाली भेज दिया गया। पीड़ित पक्ष भी दुल्हन समेत कोतवाली पहुंच गया जहां आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये शाम तक रूका रहा। हालांकि इस दौरान दुल्हन को बाइक से शेष रस्म पूरा करने के लिये घर भेज दिया गया था।
दुल्हन का टूटा मंगलसूत्र व झुमका गायब
कोतवाली पहुंचे पीड़ित पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि दुल्हन सुषमा मिश्रा का घटना के दौरान मंगलसूत्र व झुमका उस वक्त टूटकर गिर गया जब वह वाहन में बैठी थी और आरोपियों ने उसे भी वाहन से खींचकर बाहर धकेल दिया। उधर दूल्हे के साथ मारपीट देख वह भी बीच बचाव करने पहुंची तो इसी समय झूमा झटकी होने से उसका मंगलसूत्र टूट गया कान के झुमके भी गिर गये। इतना ही नहीं दुल्हन का पर्स भी कहीं गायब हो गया।
आरोपी गिरफ्तार वाहन भी जब्त
घटना में मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार करते हुये पिकअप वाहन व आटो को भी जब्त कर लिया गया है। पिकअप वाहन में पुलिस ने कई लाठी और एक वाटल पेट्रोल भी जब्त किया है। पीड़ित पक्ष के अनुसार मारपीट में महेन्द्र मिश्रा, गोमती मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, रमेश मिश्रा, बैजनाथ मिश्रा, अरूण मिश्रा, शरद मिश्रा, भोले मिश्रा सहित प्रिंस, धर्मेन्द्र सभी निवासी मझरेटी शामिल थे। जिनमें कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मारपीट में दूल्हा मुकेश मिश्रा, दुल्हन शुषमा मिश्रा, रामछबीले शुक्ला, रामनरेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा, निकेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र मिश्रा, रानू गौतम को अंदरूनी चोटें आई हैं।
इनका कहना है
देहात की ओर जाने के दौरान मझरेटी कोठार गांव में दूल्हा दुल्हन व बारात वाहन रोंककर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी। जिस पर मामला शांत रहने के बाद आरोपियों को पकड़ते हुये वाहन जब्त किया गया है। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
आर.बी. चौधरी टीआई कोतवाली।
Created On :   7 May 2018 1:26 PM IST